OnePlus फोल्डेबल स्मार्टफोन OnePlus Open का लॉन्च भारत में कंफर्म हो गया है। फोन कई महीनों से चर्चा में है और इसके कई स्पेसिफिकेशंस भी सामने आ चुके हैं। फोन के अक्टूबर में ही लॉन्च होने की बात काफी पहले ही सामने आ चुकी थी, लेकिन कंपनी की ओर से पुष्टि होना बाकी था। अब वनप्लस ने अधिकारिक तौर पर वनप्लस ओपन के लॉन्च की पुष्टि कर दी है। फोन के बारे में और क्या अहम जानकारी सामने आई है, इस अपडेट में आपको बताते हैं।
OnePlus Open कंपनी का फोल्डेबल स्मार्टफोन होने वाला है जिसको लेकर स्मार्टफोन मार्केट में चर्चा गर्म है।
OnePlus ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फोन टीज कर दिया है और इसके इंडिया लॉन्च की पुष्टि भी कर दी है। ब्लैक कलर में दिख रहा
OnePlus Open इस तरह टीज किया गया है कि इसके डिजाइन के बारे में केवल स्पाइन साइड ही पता चलती है। फोन का रियर या फ्रंट पैनल यहां न के बराबर नजर आता है।
फोटो में देखा जा सकता है कि अलर्ट स्लाइडर बाईं ओर है जबकि पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर दाईं तरफ हैं। फोन सेमी फोल्डेड दिखाया गया है। कंपनी ने इशारा दिया है कि जल्द ही इसके बारे में और भी खुलासा होगा। यानी कि फोन की लॉन्च डेट को लेकर कंपनी घोषणा कर सकती है। वनप्लस ओपन के प्राइस (OnePlus Open Price in India) की बात करें तो लीक्स के मुताबिक, यह भारत में 1,20,000 रुपये में लॉन्च हो सकता है। फोन में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल सकता है, जैसा कि अभी तक उपलब्ध जानकारी में पता चलता है।
OnePlus Open के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो संभावित रूप से यह 7.82 इंच के भीतरी डिस्प्ले के साथ आ सकता है जो कि OLED पैनल होगा। बाहरी डिस्प्ले 6.31 इंच का बताया गया है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। यह ऑक्टाकोर Snapdragon 8 Gen 2 SoC से लैस होगा। जिसके साथ 16 जीबी रैम और 1TB तक स्टोरज देखने को मिल सकती है। रियर में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 48 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर, और 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर बताया गया है। फ्रंट में यह 32 मेगापिक्सल का कैमरा कैरी कर सकता है। फोन में 4,805mAh बैटरी 100W फास्ट चार्जिंग के साथ बताई गई है।