OnePlus का अपकमिंग बजट स्मार्टफोन OnePlus Nord N300 5G जल्द ही लॉन्च हो सकता है। कंपनी की ओर से कथित तौर पर इसकी लॉन्च टाइमलाइन के बारे में बड़ा खुलासा किया गया है। लॉन्च डेट के अलावा कंपनी ने इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में कुछ जानकारी दी है। ताजा जानकारी कहती है कि फोन अगले महीने लॉन्च होगा। यह पिछले साल जून में लॉन्च हुए OnePlus Nord N200 का सक्सेसर होगा। फोन को इस साल जून में FCC सर्टिफिकेशन मिल चुका है। इसी के साथ फोन के डिस्प्ले, प्रोसेसर और चार्जिंग फीचर्स की जानकारी भी सामने आई है।
OnePlus Nord N300 5G का लॉन्च नवंबर में होने की खबर है। कंपनी के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी एक मीडिया जर्नल को दी है। इसके साथ ही फोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस के बारे में भी बताया गया है। कंपनी के प्रवक्ता स्पेंसर ब्लैंक (Spenser Blank) ने हाल ही में एक मीडिया जर्नल को बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि OnePlus Nord N300 5G नवंबर में नॉर्थ अमेरिका में लॉन्च होने जा रहा है। यह OnePlus Nord N200 का सक्सेसर होगा। फोन के बारे में आगे बताते हुए उन्होंने इसके स्पेसिफिकेशंस को लेकर भी जानकारी दी।
OnePlus Nord N300 5G के स्पेसिफिकेशंस के बारे में कहा जा रहा है कि इसमें MediaTek प्रोसेसर होगा। डिस्प्ले में 90Hz रिफ्रेश रेट होने की बात कही गई है।
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि यह 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। अफॉर्डेबल स्मार्टफोन में यह फीचर बहुत कम देखने को मिलता है। यहां तक कि फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स जैसे
iPhone 14 Pro,
Samsung Galaxy S22 और
Pixel 7 Pro में भी इतना फास्ट चार्जिंग फीचर नहीं दिया गया है। कंपनी ने अभी फोन की कीमत के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है, लेकिन इतना तय है कि यह बजट सेग्मेंट में बड़े कंपिटीटर के रूप में पेश किया जाएगा। अभी यह भी साफ नहीं है कि इसे नॉर्थ अमेरिका के अलावा दुनिया के अन्य मार्केट्स में लॉन्च किया जाएगा या नहीं।
OnePlus Nord N300 5G के बारे में एक खास बात यह भी है कि MediaTek प्रोसेसर के साथ यह नॉर्थ अमेरिका में लॉन्च होने वाला पहला वनप्लस फोन होगा। फोन को इससे पहले FCC सर्टीफिकेशन साइट पर मॉडल नम्बर CPH2389 के साथ देखा जा चुका है। इस लिस्टिंग से यह भी कंफर्म होता है कि इसमें 6 5G बैंड n2,n25,n41, n66, n71 और n77 देखने को मिलेंगे।