OnePlus Nord CE 5G के लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन और प्रोमो वीडियो लीक!

प्रोमो वीडियो में बताया गया है कि इस फोन के अन्दर फ्ल्यूड AMOLED डिस्प्ले होगी जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा।

OnePlus Nord CE 5G के लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन और प्रोमो वीडियो लीक!

प्रोमो वीडियो में OnePlus Nord CE 5G में तीन कलर वेरिएंट्स दिखाए गए हैं।

ख़ास बातें
  • OnePlus Nord CE 5G को 2 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है
  • फोन को 6,8 और 12GB रैम ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है
  • OnePlus Nord CE 5G में 256GB तक का स्टोरेज ऑप्शन मिल सकता है
विज्ञापन
OnePlus Nord CE 5G आज यूरोप और भारत में लॉन्च होने जा रहा है। मगर लॉन्च से पहले ही एक प्रसिद्ध लीकर इवान ब्लास ने इस फोन के बहुत सारे रेंडर्स और एक प्रोमो वीडियो भी लीक कर दिया है। लीक हुई इस जानकारी में फोन की कई स्पेसिफिकेशन भी दी गई हैं। इसके कलर वेरिएंट से लेकर कैमरा सेटअप तक कई महत्वपूर्ण जानकारियां फोन को लॉन्च से पहले ही सामने आ गई हैं। लीक हुए रेंडर्स के मुताबिक यह फोन चारकोल इंक और ब्लू वॉयड जैसे कलर ऑप्शन्स में लॉन्च होगा। 

OnePlus Nord CE 5G के लीक हुए 90 सेकेंड के प्रोमो को टिप्स्टर Evan Blass (@evleaks) द्वारा Twitter पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में फोन में Snapdragon 750 SoC बताया गया है जो अब तक केवल अफवाहों में ही मौजूद था। यह फोन Always-on Display और सिंगल होल पंच कटआउट के साथ आएगा जिसमें सेल्फी कैमरा फिट होगा। प्रोमो वीडियो में बताया गया है कि इस फोन के अन्दर फ्ल्यूड AMOLED डिस्प्ले होगी जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। यह फोन चारकोल इंक और ब्लू वॉयड जैसे कलर ऑप्शन्स में लॉन्च होगा। वहीं इसके प्रोमो वीडियो में इसका एक सिल्वर फिनिश वेरिएंट भी नजर आ रहा है। 

OnePlus Nord CE 5G भारत में आज लॉन्च होने जा रहा है। इसका लॉन्च समय शाम 7 बजे (IST) रहेगा। फोन के साथ ही कंपनी OnePlus TV U1S series भी लॉन्च करने जा रही है। वहीं डिजिटल चैट स्टेशन (अनुवादित) के साथ चीन के एक अन्य ज्ञात टिप्स्टर ने वीबो पर शेयर किया है कि वन प्लस MediaTek Dimensity 1200 SoC प्रोसेसर वाले फोन पर काम कर रही है। यदि यह सच साबित होता है तो यह वन प्लस का मीडियाटेक प्रोसेसर से लैस पहला फोन होगा। इससे पहले कंपनी ने केवल Qualcomm SoC चिपसेट का ही इस्तेमाल अपने स्मार्टफोन में किया है। 

इस टिप्स्टर के अनुसार फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। यह सेटअप OnePlus 9 Pro जैसा ही होगा। केवल उसके चौथे कैमरे के स्थान पर फ्लैश मॉड्यूल दिया जाएगा। इसके मेन कैमरा में Sony IMX766 सेंसर होने की बात कही गई है। OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro के अल्ट्र्रा वाइड शूटर में भी यही सेंसर दिया गया था। 

इसके अलावा इस टिप्स्टर का कहना है कि यह OxygenOS पर रन करेगा और इसकी कीमत लगभग CNY 2,000 (लगभग 22,900 रुपये) के करीब रहेगी। यहां पर यह ध्यान देने योग्य बात है कि वन प्लस ने अधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Work from Home: 2030 तक 9.2 करोड़ नौकरियों में नहीं जाना होगा ऑफिस!
  2. Bajaj Pulsar NS400Z: 1.85 लाख रुपये में लॉन्च हुई अब तक की सबसे पावरफुल पलसर, जानें खासियतें
  3. Zip फाइल के लिए इस सॉफ्टवेयर को यूज करने वालों के लिए सरकार की गंभीर चेतावनी!
  4. Amazon की सेल में 5,000 रुपये से कम प्राइस वाले ईयरफोन्स पर बेस्ट डील्स
  5. बिटकॉइन का प्राइस 2 महीने में पहली बार 60,000 डॉलर से नीचे गिरा
  6. Amazon की सेल में Sony, JBL, Boat और Sennheiser के हेडफोन पर 70 प्रतिशत तक डिस्काउंट
  7. POCO F6 Pro में होगी 16GB रैम, Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर! लिस्टिंग से खुलासा
  8. Amazon Great Summer Sale 2024: ये हैं 4K स्मार्ट टीवी पर बेस्ट डील्स
  9. Vivo Y100 4G स्‍मार्टफोन लॉन्‍च, 50MP कैमरा, 8GB रैम, 5000mAh बैटरी, जानें प्राइस
  10. Amazon Great Summer Sale 2024: रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन पर बेस्ट डील
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »