वनप्लस ने सोमवार को अपने
वनप्लस वन,
वनप्लस 2 और
वनप्लस एक्स स्मार्टफोन के लिए एक्सचेंज/ बाईबैक ऑफर की घोषणा की। चीन की इस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने इस ऑफर के लिए रीग्लोब के साथ समझौता किया है। अगर एक्सचेंज में दिए गए हैंडसेट की अनुमानित कीमत 5,000 रुपये से ज्यादा है तो कंपनी वनप्लस 2 और वनप्लस एक्स के साथ बी2एक्स और बी2एक्स ऑन-गार्ड प्लस सर्विस मुफ्त मुहैया कराएगी। यह ऑफर 31 दिसंबर तक चलेगा।
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, एक्सचेंज स्कीम दो किस्म के होंगे- पहले खरीदो, फिर बेचो और पहले बेचो, फिर खरीदो। दोनों ही विकल्प में यूज़र को सबसे पहले रीग्लोब के एक
खास पेज पर जाकर अपने पुराने स्मार्टफोन की कीमत को जानना होगा या वनप्लस के पेज पर रजिस्टर करके भी ऐसा किया जा सकता है। ध्यान रहे कि चुनिंदा कंपनियों के स्मार्टफोन को ही एक्सचेंज के लिए मान्यता मिली है।
पहले खरीदो, फिर बेचो स्कीम के तहत रीग्लोब वनप्लस के स्मार्टफोन का इनवाइट कोड शेयर करेगा। इसके बाद यूज़र को अपने पुराने हैंडसेट के लिए भविष्य में पिक-अप की तारीख तय करनी होगी। इसके बाद वेबसाइट द्वारा पुराने डिवाइस की बिक्री को मंजूरी दी जाएगी। इसके साथ ही यूज़र को वनप्लस के इनवाइट को एक्टिव किए जाने की पुष्टि की जाएगी। इसके बाद यूज़र को पेज लिंक भेजा जाएगा जहां पर वह मुफ्त इंश्योरेंस और अमेज़न गिफ्ट कूपन हासिल कर सकता है जो पुराने डिवाइस की कीमत के बराबर का होगा।
पहले बेचो, फिर खरीदो विकल्प के तहत यूज़र अपने हैंडसेट को पहले रीग्लोब पर बेच सकते हैं। ट्रांजेक्शन पूरा हो जाने के बाद यूज़र को अपनी पसंद के वनप्लस स्मार्टफोन का इनवाइट मिलेगा और साथ में पुराने डिवाइस की कीमत के बराबर का अमेज़न गिफ्ट कूपन भी। कस्टमर अमेज़न गिफ्ट कूपन की जगह नगद भी ले सकते हैं। हालांकि, उन्हें मुफ्त इंश्योरेंस या एक्सटेंडेड वारंटी नहीं मिलेगी।
वनप्लस वन भी इस एक्सचेंज ऑफर का हिस्सा है। हालांकि, इसके साथ यूज़र को मुफ्त इंश्योरेंस, एक्सटेंडेड वारंटी और इनवाइट नहीं दिया जाएगा।