OnePlus एक नया ऑफर लेकर आया है, जिसमें एक साथ तीन प्रोडक्ट को मात्र 4500 रुपये प्रति माह की ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। वैसे तो ईएमआई ऑफर कोई नया नहीं है, लेकिन इस दौरान यूजर्स एक साथ OnePlus 11 5G, OnePlus Pad और Buds Pro 2 को खरीद पाएंगे। OnePlus इसके अलावा इन तीन डिवाइसेज के बीच बेहतर कनेक्टिविटी को भी बढ़ावा दे रहा है। आइए वनप्लस के इस ऑफर के बारे में जानते हैं।
वनप्लस एन्सेम्बल की कीमत
वनप्लस ने इस ऑफर की जानकार
ट्विटर पर दी है। OnePlus के बंडल प्रोडक्ट की शुरुआती कीमत 1,09,997 रुपये है, जिसमें 4,000 रुपये का इस्टेंट डिस्काउंट शामिल है। यूजर्स ICICI Bank डेबिट और क्रेडिट कार्ड और OneCard के जरिए यह लाभ ले सकते हैं। यूजर्स ICICI, Axis, Citi, SBI, HDFC Bank और OneCard क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 24 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑफर भी ले सकते हैं।
ऑफलाइन भी खरीद सकते हैं ये बंडल प्रोडक्टयह बंडल
वनप्लस के 6 एक्सपीरियंस स्टोर्स वनप्लस बुलेवार्ड-बेंगलुरु, वनप्लस निजाम पैलेस-हैदराबाद, वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर, फीनिक्स मॉल-चेन्नई, वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर, हाई स्ट्रीट फीनिक्स-मुंबई, वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर, पार्क स्ट्रीट-कोलकाता और वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर, फीनिक्स पलासियो- लखनऊ में भी उपलब्ध है।
ये वेरिएंट हैं इस बंडल में शामिलOnePlus 11 5G का 16GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट (इटरनल ग्रीन)
OnePlus Buds Pro 2 (आर्बर ग्रीन)
OnePlus Pad का 8GB/128GB और 12GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट (हेलो ग्रीन)
OnePlus 11 5G का 16GB वेरिएंट 61,999 रुपये में उपलब्ध है, OnePlus Pad 39,999 रुपये में उपलब्ध है और OnePlus Bud Pro 2 10,999 रुपये में मिल रहा है।
इस बंडल में शामिल सभी तीन प्रोडक्ट ग्रीन शेड में उपलब्ध हैं। OnePlus एन्सेम्बल प्रोग्राम यूजर्स के सभी डिवाइसेज को एक साथ कनेक्ट करने के लिए वनप्लस कनेक्ट का इस्तेमाल करता है। यानी कि यूजर्स आसानी से फाइल्स शेयर कर सकते हैं, अपने डिवाइसेज को कंट्रोल कर सकते हैं और अपने सभी डिवाइसेज पर नोटिफिकेशन पा सकते हैं।