OnePlus चीनी बाजार में अक्टूबर में चीन में OnePlus 15 लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।
OnePlus 13 में 50 मेगापिक्सल कैमरा है।
Photo Credit: OnePlus
OnePlus चीनी बाजार में अक्टूबर में चीन में OnePlus 15 लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हाल ही में टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने एक वीबो पोस्ट में खुलासा किया है कि कंपनी ने OnePlus Ace 6 Pro को कैंसल कर दिया है, जिसमें OnePlus 15 जैसा क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद थी। अब लग रहा है कि OnePlus Ace 6 अब चीन में OnePlus 15 के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है। नई वीबो पोस्ट में टिपस्टर ने OnePlus Ace 6 में मिलने वाले प्रोसेसर, बैटरी और चार्जिंग कैपेसिटी का खुलासा किया है। आइए OnePlus के आगामी स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
डिजिटल चैट स्टेशन ने लीक में बताया कि आगामी OnePlus Ace 6 में SM8750 प्रोसेसर और 7800mAh की बैटरी के साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। हालांकि, टिपस्टर ने फोन का असली नाम नहीं बताया है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि वह OnePlus Ace 6 के बारे में बात हो रही है।
ऐसे में कहा जा सकता है कि OnePlus Ace 6 आगामी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 के बजाय Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आएगा। आपको बता दें कि OnePlus ने हाल ही में टीज किया था कि वह आने वाले दिनों में एक स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 चिपसेट वाला स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। Ace 6 में स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है, इसलिए आगामी स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 प्रोसेसर नई वनप्लस टर्बो सीरीज के लिए रिजर्व हो सकता है, जिसके चीन में 2025 के आखिर तक लॉन्च होने की उम्मीद है।
अन्य रिपोर्ट्स से पता चला है कि OnePlus Ace 6 में 6.83 इंच की OLED डिस्प्ले होगी, जिसका 165Hz रिफ्रेश रेट है। डिवाइस के बारे में अन्य जानकारी नहीं आई है। हालांकि, फोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी पता नहीं चला है। यह यह एक परफॉर्मेंस बेस्ड स्मार्टफोन है। जल्द ही इस स्मार्टफोन के अन्य स्पेसिफिकेशंस के बारे में पता चलने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस स्मार्टफोन का एक मोडिफाइड वर्जन भारत में OnePlus 15R के तौर पर लॉन्च होने की उम्मीद है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी