OnePlus जल्द ही OnePlus Ace 5 को लॉन्च करने वाला है, जिससे संबंधित लीक्स और अफवाहें अब तक सामने आई हैं। हाल ही में OnePlus Ace 5 गीकबेंच डेटाबेस में नजर आया है। लिस्टिंग में स्मार्टफोन मॉडल नंबर PKG110 के साथ नजर आया है, जिसे सिंगल-कोर टेस्ट में 2212 प्वाइंट और मल्टी-कोर टेस्ट में 6961 प्वाइंट मिले हैं। आइए OnePlus Ace 5 के बारे में विस्तार से जानते हैं।
OnePlus Ace 5 के वेरिएंट में 16GB RAM है और इसमें 3.30 गीगाहर्ट्ज की प्राइम क्लॉक स्पीड के साथ pineapple कोडनेम वाला मदरबोर्ड है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर है। बेंचमार्क से एड्रेनो 750 जीपीयू का भी खुलासा हुआ है। यहां पुष्टि हुई है कि स्मार्टफोन एंड्रॉइड 15 पर काम करेगा।
OnePlus ने पहले चीन में Ace 5 सीरीज का टीजर जारी किया था, जिसमें Ace 5 Pro क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर और Ace 5 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलेगा के साथ आएगा। यही जानकारी गीकबेंच लिस्टिंग पर मिली। चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर Ace 5 का एक रेंडर भी सामने आया, जिसमें पता चला कि इसमें OnePlus 13 के समान एक फ्लैट डिस्प्ले और रियर डिजाइन है। ग्लोबल मार्केट के लिए Ace 5 को OnePlus 13R के तौर पर रीब्रांड किए जाने की उम्मीद है। रीब्रांडेड मॉडल गीकबेंच, एफसीसी और एसआईआरआईएम डेटाबेस पर भी नजर आया है जिससे जल्द लॉन्च का सुझाव मिलता है।
मौजूदा रिपोर्टों के आधार पर OnePlus 13R किफायती दामों पर फ्लैगशिप-लेवल परफॉर्मेंस प्रदान करने की उम्मीद है। अफवाहों के अनुसार, इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन में 1.5K रेजॉल्यूशन वाली एक बड़ी 6.78 इंच की OLED डिस्प्ले मिलेगी। कैमरा सेटअप के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ कैमरा सिस्टम होगा। वहीं इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा आएगा। इसमें 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ बड़ी 6000mAh बैटरी आएगी। हालांकि, OnePlus ने अभी तक OnePlus Ace 5 या इसके ग्लोबल रीब्रांडेड OnePlus 13R की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इन लीक और डेटाबेस से पता चला है कि स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें