जल्द ही मार्केट में कई नए स्मार्टफोन्स दस्तक दे सकते हैं। हाल ही में Redmi K60 को कई सर्टिफिकेशन साइट्स जैसे कि IMEI और चाइना कंपलसरी सर्टिफिकेट (3C) पर देखा गया था। इसके कई स्पेसिफिकेशंस का भी पता चला है। Redmi K60 में Snapdragon 8+ Gen 1 SoC प्रोसेसर मिल सकता है। वहीं इसमें 6.67 इंच की फ्लैट ओएलईडी डिस्प्ले दी जा सकती है जो कि 2K रेजोल्यूशन का सपोर्ट करेगी। अफवाहों से पता चला है कि इस स्मार्टफोन की टक्कर OnePlus Ace 2 और Realme GT Neo 5 से हो सकती है। इन दोनों स्मार्टफोन में Snapdragon 8+ Gen 1 SoC आने की उम्मीद है।
Redmi K60 के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस
टिप्सटर @chunvn8888 के
अनुसार, Redmi K60 में Snapdragon 8+ Gen 1 SoC दिया जा सकता है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 12GB RAM मिल सकती है। वहीं इसमें 6.67 इंच की फ्लेट ओएलईडी डिस्प्ले मिल सकती है जो कि 2K रेजोल्यूशन को सपोर्ट करेगी। इसके फ्रंट में 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंड्री कैमरा आ सकता है। वहीं इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा आ सकता है। इसमें 5,500mAh की बैटरी मिल सकती है।
OnePlus Ace 2 के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस
OnePlus Ace 2 में 6.7 इंच की कर्व्ड OLED डिस्प्ले मिल सकती है, जिसका रेजोल्यूशन 1.5K है। इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 SoC दिया जा सकता है। स्टोरेज के लिए इसमें 16GB RAM मिल सकती है। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा मिल सकता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का IMX890 मेन सेंसर और 8 मेगापिक्सल लेंस और 2 मेगापिक्सल का सेंकेड्री कैमरा मिल सकता है। वहीं इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है जो कि 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
Realme GT Neo 5 के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस
Realme GT Neo 5 में Snapdragon 8+ Gen 1 SoC मिल सकता है जो कि 12GB RAM के साथ आएगा। इसमें OLED स्क्रीन दी जा सकती है। कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप आ सकता है। वहीं इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। इसमें 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है जो कि 150W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।