OnePlus 8 और OnePlus 7T एक-दूसरे से कितने अलग?

OnePlus 8 में कंपनी ने वॉर्प चार्ज 30टी फास्ट चार्जिंग के साथ 4,300 एमएएच बैटरी दी है। फोन में 48-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है।

OnePlus 8 और OnePlus 7T एक-दूसरे से कितने अलग?

OnePlus 7T की भारत में शुरुआती कीमत 34,999 रुपये है

ख़ास बातें
  • OnePlus 7T और OnePlus 8 दोनों स्मार्टफोन में है कई समानताएं
  • हालांकि OnePlus 8 में शामिल है होल-पंच डिस्प्ले
  • दोनों स्मार्टफोन में है 48MP ट्रिपल रियर कैमरा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट
विज्ञापन
OnePlus 8 को कंपनी ने 14 अप्रैल को OnePlus 8 Pro के साथ लॉन्च किया था। स्मार्टफोन Snapdragon 865 चिपसेट पर काम करता है और इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। यह सेटअप 48-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर से लैस है। वनप्लस 8 में कंपनी ने वॉर्प चार्ज 30टी फास्ट चार्जिंग के साथ 4,300 एमएएच बैटरी दी है। फोन के अन्य खासियतों में एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एंड्रॉयड 10 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। वनप्लस 8 कंपनी के मौजूदा वनप्लस 7टी स्मार्टफोन का अपग्रेड है। यहां हमने OnePlus 7T और OnePlus 8 में अंतर देखने के लिए दोनों के बीच तुलना की  है। आइए देखते हैं कि वनप्लस 7टी के मुकाबले वनप्लस 8 कितने बदलावों के साथ पेश किया गया है और कम से कम यह कागज़ में पिछले फोन से कितना बेहतर है।

 

OnePlus 8 vs OnePlus 7T price

वनप्लस 8 की कीमत 699 डॉलर (करीब 53,200 रुपये) से शुरू होती है। यह दाम 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। OnePlus 8 का 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 799 डॉलर (करीब 60,800 रुपये) में बेचा जाएगा। फोन ग्लेसियल ग्रीन, इंटरस्टेलर ग्लो और ऑनिक्स ब्लैक रंग में लॉन्च किया गया है।

वहीं, वनप्लस 7टी की कीमत भारत में 34,999 रुपये से शुरू होती है, जो कि 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की है। वहीं, OnePlus 7T के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 37,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन फ्रॉस्टेड सिलवर और ग्लेशियर ब्लू रंग के विकल्पों में उपलब्ध है।
 

OnePlus 8 vs OnePlus 7T specifications

डुअल-सिम OnePlus 8 एंड्रॉयड 10 पर आधारित ऑक्सीजनओएस पर चलता है। इसमें 6.55 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले है। डिस्प्ले 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 3डी कार्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी और 12 जीबी LPDDR4X रैम दिए गए हैं। 

डुअल-सिम वनप्लस 7टी में एंड्रॉयड 10 पर आधारित ऑक्सीजनओएस है। वनप्लस 7टी में 6.55 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाले इस फोन की पिक्सल डेनसिटी 402 पिक्सल प्रति इंच है। फोन में वनप्लस 7 वाला रीडिंग मोड और नाइट मोड फीचर भी दिया गया है। डिस्प्ले पर 3डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर, एड्रेनो 640 जीपीयू और 8 जीबी तक रैम है।

(पढ़े: OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 एक-दूसरे से कितने अलग?)

OnePlus 8 vs OnePlus 7T camera

वनप्लस 8 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 प्राइमरी सेंसर है। इसका अपर्चर एफ/ 1.75 है और यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन (EIS) के साथ आता है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा लेंस दिया गया है।, जो 116-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ आता है। OnePlus 8 स्मार्टफोन 4K वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। सेल्फी की बात करें तो वनप्लस 8 में 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 सेंसर है। इसका अपर्चर एफ/ 2.45 लेंस है।

वनप्लस 7टी भी तीन रियर कैमरों के साथ आता है। यहां तक की फोन का प्राइमरी सेंसर भी 48 मेगापिक्सल का है। यह एफ/ 1.6 अपर्चर, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन और फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ आता है। सेकेंडरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/ 2.2 है। फोन में एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सेंसर है। यह 117 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आता है। रियर कैमरा सेटअप के साथ डुअल एलईडी फ्लैश मॉड्यूल भी है। OnePlus 7T से यूज़र्स 60 फ्रेम प्रति सेकेंड वाले 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। वनप्लस 7टी में भी OnePlus 8 में शामिल 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 सेंसर है।
 

OnePlus 8 vs OnePlus 7T battery and connectivity

वनप्लस 8 की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 128 जीबी और 256 जीबी। दोनों ही वेरिएंट में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट नहीं है। कनेक्टिविटी फीचर्स में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं। यह फोन भी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।

OnePlus के इस हैंडसेट में 4,300 एमएएच की बैटरी है। OnePlus 8 स्मार्टफोन Warp Charge 30T को सपोर्ट करता है। फोन का डाइमेंशन 160.2x72.9x8.0 मिलीमीटर और वज़न 180 ग्राम है। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगप्रिंट सेंसर दिया है।

वहीं, वनप्लस 7टी की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 128 जीबी या 256 जीबी। वनप्लस 8 की तरह इस फोन में भी कोई माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं है। वनप्लस 7टी के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, सेंसर कोर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं।

OnePlus 7T में 3,800 एमएएच की बैटरी है। यह भी वार्प चार्ज 30टी फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 160.94x74.4x8.13 मिलीमीटर है और वज़न 190 ग्राम है। इसमें भी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है।

वनप्लस 8 बनाम वनप्लस 7टी

  वनप्लस 8 वनप्लस 7टी
रेटिंग्स
संपूर्ण NDTV रेटिंग
डिज़ाइन रेटिंग
डिस्प्ले रेटिंग
सॉफ्टवेयर रेटिंग
परफॉर्मेंस रेटिंग
बैटरी लाइफ रेटिंग
कैमरा रेटिंग
वैल्यू फॉर मनी रेटिंग
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ (इंच)6.556.55
रिज़ॉल्यूशन1080x2400 पिक्सल1080x2400 पिक्सल
प्रोटेक्शन टाइपगोरिल्ला ग्लासगोरिल्ला ग्लास
आस्पेक्ट रेशियो20:9-
पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई)402402
हार्डवेयर
प्रोसेसरऑक्टा-कोरऑक्टा-कोर
प्रोसेसर मॉडलक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+
रैम12 जीबी8 जीबी
इंटरनल स्टोरेज256 जीबी128 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेजनहींनहीं
अलग माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट-नहीं
कैमरा
रियर कैमरा48-मेगापिक्सल (f/1.75, 0.8-micron) + 16-मेगापिक्सल (f/2.2) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4, 1.75-micron)48-मेगापिक्सल (f/1.6, 0.8-micron) + 16-मेगापिक्सल (f/2.2) + 12-मेगापिक्सल (f/2.2)
रियर ऑटोफोकसहांफेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस
रियर फ्लैशदोहरी एलईडीदोहरी एलईडी
फ्रंट कैमरा16-मेगापिक्सल (f/2.45, 1.0-micron)16-मेगापिक्सल (f/2.0, 1.0-micron)
फ्रंट ऑटोफोकसनहींनहीं
फ्रंट फ्लैश-नहीं
सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यड
स्किनOxygenOSOxygenOS 10
कनेक्टिविटी
वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट802.11 ए/बी/जी/एन/एसी/एएक्स802.11 ए/बी/जी/एन/एसी
ब्लूटूथहांहां
एनएफसीहांहां
यूएसबी टाइप सीहांहां
लाइटनिंगनहीं-
सिम की संख्या22
इंफ्रारेड डायरेक्ट-नहीं
दोनों सिम कार्ड पर एक्टिव 4जी-हां
सिम 1
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहां
सिम 2
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहां
सेंसर
फेस अनलॉकहांहां
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसरहां-
कंपास/ मैगनेटोमीटरहांहां
प्रॉक्सिमिटी सेंसरहांहां
एक्सेलेरोमीटरहांहां
एंबियंट लाइट सेंसरहांहां
जायरोस्कोपहांहां
फिंगरप्रिंट सेंसर-हां
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. एयरटेल ने पेश किए कॉल्स और SMS के लिए अलग प्रीपेड प्लान, TRAI ने दिया था निर्देश
  2. बिल्ली ने भेज दिया रेजिग्नेशन ईमेल, मालकिन ने गंवा डाली नौकरी!
  3. क्रिप्टो मार्केट में तेजी, बिटकॉइन का प्राइस 1,05,300 डॉलर से ज्यादा
  4. Meta के पहले AR हेडसेट होंगे 2027 तक पेश, जानें सबकुछ
  5. क्रिप्टोकरेंसीज के लिए ट्रंप का बड़ा फैसला, अमेरिका में बनेंगे रेगुलेशंस
  6. Samsung Galaxy S25 सीरीज की लाइव फोटो हुई लीक, लॉन्च से पहले ही जानें कैसा है डिजाइन
  7. पृथ्‍वी का ‘चुंबकीय उत्तरी ध्रुव’ खिसक रहा, कनाडा से पहुंच गया रूस! जानें पूरा मामला
  8. ब्रह्मोस एंटी-शिप मिसाइल्स की इंडोनेशिया को बिक्री कर सकता है भारत
  9. 3.99 लाख रुपये में लॉन्‍च हुई इलेक्ट्रिक कार Vavye Eva, जानें सभी फीचर्स
  10. वैलिडिटी खत्‍म होते ही रिचार्ज कराने की टेंशन खत्‍म, ट्राई ने दिया 90 दिनों का मौका! जानें
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »