OnePlus 7T Pro के रेंडर्स (ग्राफिक्स से बनी तस्वीरें) इंटरनेट पर सार्वजनिक हुए हैं जिनसे वनप्लस 7 प्रो की तुलना में नए फोन के डिज़ाइन में किए गए अपग्रेड का पता चला है। तस्वीरों में वनप्लस 7टी प्रो के पॉप-अप सेल्फी कैमरा मॉड्यूल और रियर कैमरे सेटअप की झलक मिली है। इसके अलावा OnePlus ने ट्वीट करके पुष्टि कर दी है कि वनप्लस 7टी और वनप्लस 7टी प्रो 90 हर्ट्ज़ फ्लूइड डिस्प्ले के साथ आएंगे। इसके अलावा वनप्लस 7टी को एक बेंचमार्क साइट पर 8 जीबी रैम के साथ लिस्ट किया गया है।
ऑनलीक्स ने iGeeksBlog के साथ
साझेदारी में लेटेस्ट रेंडर्स सार्वजनिक किए हैं। इससे वनप्लस 7टी प्रो के डिज़ाइन की झलक मिलती है। स्मार्टफोन पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ आएगा। इस कारण से फुल स्क्रीन डिस्प्ले दे पाना संभव होगा। इसके अलावा हैडंसेट नए हेज़ ब्लू रंग में भी नज़र आ रहा है।
वनप्लस 7टी प्रो के रेंडर्स से पता चला है कि पिछले हिस्से पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ टाइम ऑफ फ्लाइट (ToF) सेंसर होगा। बैक पैनल मैट फिनिश वाला है। OnePlus 7T Pro McLaren Edition को भी लाया जा सकता है। यह टेक्सचर्ड रियर पैनल के साथ आएगा।
दूसरी तरफ,
OnePlus ने एक
ट्वीट के ज़रिए पुष्टि कर दी है कि वनप्लस 7टी प्रो और
वनप्लस 7टी 90 हर्ट्ज़ फ्लूइड डिस्प्ले के साथ आएंगे। कंपनी ने पहले ही डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट के बारे में बताया था। अब यह पुष्टि हो गई है कि वनप्लस 7टी सीरीज़ के दोनों हैंडसेट फ्लूइड डिस्प्ले पैनल से लैस होंगे। इसी पैनल का इस्तेमाल वनप्लस 7 प्रो में हुआ था।
टेक ब्लॉग इंडियाशॉप्स ने
गीकबेंच लिस्टिंग के बारे में
जानकारी दी है। साइट पर OnePlus HD1903 मॉडल नंबर के साथ एक फोन को लिस्ट किया गया है। माना जा रहा है कि यह वनप्लस 7टी ही है। लिस्टिंग में 8 जीबी रैम और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का ज़िक्र है। प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ हो सकता है। इसके अलावा ऑनलाइन लिस्टिंग से पता चला है कि वनप्लस फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 10 पर चलेगा।
याद रहे कि वनप्लस 7टी और वनप्लस 7टी प्रो को भारत में 26 सितंबर को लॉन्च किया जाना है। इसी दिन कंपनी वनप्लस टीवी को भी पेश कर सकती है।