वनप्लस अगले महीने अपने OnePlus TV को लॉन्च करने की तैयारी में है और इस साल के अंत तक कंपनी अपने 5G फोन को भी उतार सकती है। हाल ही में आगामी वनप्लस फोन के कथित स्केमैटिक और कॉन्सेप्ट इमेज लीक हो गई है। लीक हुई तस्वीर से पता चला है कि फोन में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। यह स्पष्ट नहीं है कि लीक हुई तस्वीर में वनप्लस के किस फोन को दर्शाया गया है, लेकिन यह OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro हो सकता है।
टिप्स्टर इवान ब्लास (@evleaks) ने एक
तस्वीर साझा की है जिसमें फोन के तीन स्क्रैच दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा टिप्स्टर मैक्स जे (@SamsungNews) ने
वनप्लस फोन की कॉन्सेप्ट इमेज को
ट्वीट किया है, जिसमें फोन का पिछला हिस्सा काले रंग का नज़र आ रहा है। बैक पैनल में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल की भी झलक देखने को मिली है।
OnePlus के आगामी फोन के बैक पैनल की मिली झलक
Photo Credit: Twitter / @Samsung_News_
किसी भी लीक तस्वीर से इस बात का संकेत नहीं मिला है कि आखिर मॉड्यूल में आखिर कितने सेंसर दिए जाएंगे। टिप्स्टर ने अपने ट्वीट में ‘devices' शब्द का प्रयोग किया है, यह इस बात का संकेत देता है कि वनप्लस समान कैमरा मॉड्यूल डिज़ाइन के साथ एक से ज्यादा फोन उतार सकती है।
आगामी वनप्लस फोन से संबंधित अधिक जानकारी फिलहाल तो सामने नहीं आई है, जैसे ना ही फोन के नाम या फिर इसके इंटरनल हार्डवेयर के बारे में जानकारी मिली है। ऐसा कहा जा रहा है कि ये आगामी फोन वनप्लस 7टी और वनप्लस 7टी प्रो हो सकते हैं। वनप्लस ने वादा किया था कि कंपनी 2019 की चौथी तिमाही में 5जी फोन उतार सकती है। हो सकते हैं ये आगामी फोन 5जी सपोर्ट से लैस हो।