OnePlus ने हाल ही में भारतीय मार्केट में OnePlus 8 सीरीज़ को लॉन्च किया था। मार्केट में OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro हैंडसेट क्रमशः OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro के अपग्रेड के तौर पर आए हैं। नए हैंडसेट को लॉन्च करने के साथ वनप्लस ने अपने वनप्लस 7टी प्रो हैंडसेट की कीमत में बड़ी कटौती है। कंपनी के इस प्रीमियम स्मार्टफोन का दाम 53,999 रुपये से घटाकर 47,999 रुपये कर दिया गया है, यानी कटौती 6,000 रुपये की है। वनप्लस 7टी प्रो नई कीमत में कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध भी है। लेकिन कंपनी ने वनप्लस 7टी के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है।
OnePlus 7T Pro price in India
वनप्लस 7टी प्रो को अभी 47,999 रुपये की कीमत में
आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। लेकिन आधिकारिक रिटेल पार्टनर अमेज़न की वेबसाइट पर यह फोन अभी उपलब्ध नहीं है। ऐसा लॉकडाउन के कारण हो सकता है। क्योंकि Amazon को इस दौरान सिर्फ खाद्य और चुनिंदा घरेलू उत्पाद ही बेचने की इजाज़त है। उम्मीद है कि लॉकडाउन खत्म होते ही OnePlus 7T Pro की नई कीमत में उपलब्ध करा दिया जाएगा। वैसे, आप OnePlus की वेबसाइट से वनप्लस 7टी प्रो का ऑर्डर कर सकते हैं। लेकिन इसकी डिलिवरी लॉकडाउन के दौरान शायद ही हो पाए।
OnePlus ने
OnePlus 7T Pro McLaren Edition के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। यह अभी भी 58,999 रुपये में लिस्ट है।
वनप्लस 7टी अभी 34,999 रुपये में उपलब्ध है। यह दाम काफी लंबे समय से है।
हमने वनप्लस 7टी प्रो के दाम में कटौती को लेकर OnePlus को संपर्क किया है। नई जानकारी मिलते ही खबर को अपडेट किया जाएगा।
OnePlus 7T Pro specifications
डुअल-सिम वनप्लस 7टी प्रो में 6.67 इंच का क्वाडएचडी+ (1440x3120 पिक्सल) फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले है। यह 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। डिस्प्ले पैनल पर 3डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 640 जीपीयू है और मल्टीटास्किंग के लिए 8 जीबी रैम हैं।
फोटो और वीडियो के लिए OnePlus 7T Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/ 1.6 है। यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन से लैस है। 8 मेगापिक्सल के टेलीफोटो लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है। अल्ट्राशॉट, नाइटस्केप, प्रो मोड, पनोरमा, एचडीआर, एआई सीन डिटेक्शन और रॉ इमेज जैसे फीचर के लिए सपोर्ट मौज़ूद है।
सेल्फी के लिए वनप्लस 7टी प्रो में 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी कैमरा फेस अनलॉक, एच़डीआर, स्क्रीन फ्लैश और फेस रीटचिंग जैसे फीचर्स से लैस है। बैटरी 4,085 एमएएच की है। यह वार्प चार्ज 30टी फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।