OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro को आज लॉन्च किया जाना है। लेकिन इन फोन के बारे में जानकारी लीक होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। लीक हुए रेंडर्स (ग्राफिक्स से बनी तस्वीरें) से पता चला है कि वनप्लस 7टी को ग्लेसियर ब्लू और फॉर्स्टेड सिल्वर रंग में आएगा। दूसरी तरफ, वनप्लस 7टी प्रो का सिर्फ ग्लेसियर ब्लू रंग वेरिएंट सामने आया है। वनप्लस 7टी प्रो की तुलना में वनप्लस 7टी में कैमरा पोजीशन थोड़ा अलग है। याद रहे कि वनप्लस 7 में दो रियर कैमरा सेटअप है। लेकिन वनप्लस 7टी को तीन रियर कैमरे के साथ उतारा जाएगा।
टिप्सटर इशान अग्रवाल और जर्मन पब्लिकेशन
विनफ्यूचर ने फोन के आधिकारिक रेंडर्स साझा किए हैं। तस्वीरों में
वनप्लस 7टी में वाटरड्रॉप नॉच और हर किनारे पर बेहद ही पतले बॉर्डर नज़र आ रहे हैं। बैकपैनल पर सर्कुलर रिंग कैमरा मॉड्यूल है। इसमें कैमरा सेंसर्स को जगह मिली है। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, वनप्लस 7टी को ग्लेसियर ब्लू और फॉरेस्ट सिल्वर रंग में दिखाया गया है। विनफ्यूचर की रिपोर्ट में बताया गया है कि वनप्लस 7टी में 6.55 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) डिस्प्ले, 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज होगी। तीन रियर कैमरों में प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा। इसके साथ 16 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा और 12 मेगापिक्सल का सेंसर होगा। इसमें 3,800 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
दूसरी तरफ,
OnePlus 7T Pro का सिर्फ ग्लेसियर ब्लू वेरिएंट सामने आया है। फ्रंट पैनल वनप्लस 7 प्रो जैसा ही है। इसमें बड़ी बैटरी होनी चाहिए और यह स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर के साथ आएगा। दोनों ही फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 10 पर चलेंगे।
वनप्लस 7टी को गुरुवार
शाम 7 बजे लॉन्च किया जाएगा और इसके साथ वनप्लस टीवी को भी पेश किया जाएगा।