OnePlus 7T First Look: वनप्लस 7टी 26 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा लेकिन आधिकारिक लॉन्च से पहले OnePlus के सीईओ पीट लाउ ने OnePlus 7T की कुछ आधिकारिक तस्वीरें साझा कर हैंडसेट के फर्स्ट लुक से पर्दा उठा दिया है। तस्वीर में वनप्लस 7टी ग्रेडिएंट ब्लू डिज़ाइन के साथ नज़र आ रहा है। जैसा कि लीक से संकेत मिला था, वनप्लस के पिछले हिस्से में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल है जिसमें तीन लेंस दिख रहे हैं। वनप्लस ब्रांड के इस आगामी फोन के बैक पैनल पर ब्लू का लाइट शेड है।
वनप्लस के सीईओ ने
ट्विटर पर
OnePlus 7T के आधिकारिक रेंडर (ग्राफिक्स से बनी तस्वीर) को शेयर किया है। इसके अलावा वनप्लस फोरम
पोस्ट पर फोन के कुछ डिज़ाइन स्केमैटिक को भी साझा किया गया है। अब बात कैमरा की। कैमरा मॉड्यूल के ठीक ऊपर तीनों सेंसर की फोकल लेंथ का जिक्र किया गया है जो, 17 एमएम, 26 एमएम और 51 एमएम है।
कंपनी पहले ही इस बात का खुलासा कर चुकी है कि OnePlus 7 Pro की तरह वनप्लस 7टी के फ्रंट में भी 90 हर्ट्ज़ का डिस्प्ले होगा। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि OnePlus 7T को भारत में 26 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा।
OnePlus 7T Camera: वनप्लस 7टी होगा तीन रियर कैमरों से लैस
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो वनप्लस 7टी में एचडीआर 10+ सपोर्ट के साथ 6.55 इंच का एमोलेड डिस्प्ले हो सकता है। OnePlus 7T में Qualcomm Snapdragon 855+ SoC के साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक के स्टोरेज वेरिएंट को उतारा जा सकता है। फोन में जान फूंकने के लिए 3,800 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।
लीक से यह भी पता चला था कि वनप्लस 7टी में तीन रियर कैमरे हो सकते हैं, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, जिसका अपर्चर एफ/ 1.6, 2X ऑप्टिकल जूम के साथ 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 120 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर हो सकता है।