OnePlus 7 यूज़र को नया सॉफ्टवेयर अपडेट मिलने लगा है। वनप्लस 7 को मिला नया अपडेट कैमरा इंप्रूवमेंट और जून एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच के साथ आ रहा है। कंपनी ने शुरुआत में OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro में खराब कैमरा ऑप्टिमाइजेशन का सामने किया था। इसके बाद से OnePlus कैमरा इंप्रूवमेंट से संबंधित नियमित अपडेट जारी कर रही है। भारत में OnePlus 7 की शुरुआती कीमत 32,999 रुपये है और इसे ई-कॉर्मस साइट Amazon से खरीदा जा सकता है।
OnePlus 7 को मिला ऑक्सीजन ओएस 9.5.6 अपडेट को बैच बनाकर रोल आउट किया गया है, ऐसे में शुरुआत में केवल लिमिटेड यूज़र को ही अपडेट प्राप्त होगा। कंपनी इस बात को
सुनिश्चित करने के बाद कि नए अपडेट के साथ कोई क्रिटिकल बद नहीं है अपडेट को बड़े पैमाने पर रोल आउट करेगी। चेंजलॉग के अनुसार, OnePlus 7 को मिला लेटेस्ट अपडेट जून 2019 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच, बेहतर ऑडियो क्वालिटी, ऑप्टिमाइज़ फोटो क्वालिटी और ऑटोमेटिक ब्राइटनेस के लिए ऑप्टिमाइज़ सेंस्टिविटी के साथ आ रहा है।
इसके अलावा OnePlus 7 को मिले अपडेट के साथ बग फिक्स और परफॉर्मेंस को भी इंप्रूव किया गया है। अगर आपको अभी तक अपडेट का नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं हुआ है तो सेटिंग्स में जाकर अपडेट की जांच कर सकते हैं। हम सलाह देंगे कि फोन को वाई-फाई से कनेक्ट करने और चार्ज लगाने के बाद ही अपडेट करें।
पिछले ऑक्सीजन ओएस 9.5.5 अपडेट के साथ कैमरा इंप्रूवमेंट जैसे कि कुल मिलाकर कॉन्ट्रास्ट और कलर परफॉर्मेंस को इंप्रूव किया गया था। साथ ही स्पष्टता और नाइटस्केप के कलर को, ब्राइटनेस आदि को इंप्रूव किया गया था।
OnePlus 7 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की शुरुआती कीमत 32,999 रुपये है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है। OnePlus 7 के कुछ स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें जान फूंकने के लिए 3,700 एमएएच की बैटरी, स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर, 48 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ डुअल कैमरा सेटअप और 6.41 इंच का वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले शामिल हैं।