4GB RAM और 64GB स्टोरेज वाला OnePlus 2 स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 24,999 रुपये

विज्ञापन
NDTV Correspondent, अपडेटेड: 28 जुलाई 2015 15:46 IST
चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी वनप्लस (OnePlus) ने मंगलवार सुबह अपना नया फ्लैगशिप डिवाइस वनप्लस 2 (OnePlus 2) लॉन्च कर दिया। OnePlus 2 की बिक्री 11 अगस्त को शुरू होगी। यह हैंडेसट भारत, चीन, अमेरिका, कनाडा और कुछ यूरोपियन यूनियन देशों में भी उपलब्ध होगा। दक्षिण-पूर्व एशियाई मार्केट में यह स्मार्टफोन 2015 की आखिरी तिमाही में तक पेश किया जाएगा। OnePlus 2 के 64GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये होगी और यह ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन (Amazon India) पर मिलेगा।

OnePlus 2 में 5.5 इंच का इन-सेल डिस्प्ले होगा, जो फुल एचडी (1080x1920 pixel) रिजॉल्यूशन के साथ आएगा। स्क्रीन का कॉन्ट्रास्ट रेशियो (अनुपात) 1500:1 है। हैंडसेट में Snapdragon 810 v2.1 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसके साथ है 4GB का रैम (RAM)। ग्राफिक्स के लिए डिवाइस में Adreno 430 GPU मौजूद होगा। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 64GB है। फोन का डुअल 4G सिम सपोर्ट के साथ आएगा। स्मार्टफोन में USB Type-C कनेक्टिविटी भी मौजूद है। OnePlus 2 में 1.3 माइक्रोन सेंसर, लेज़र ऑटोफोकस और OIS के साथ 13 मेगापिक्सल वाला रियर कैमरा है। फोन में 3300mAh की बैटरी है और एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी, जो एक वक्त में 5 प्रिंट्स को स्टोर कर सकता है। वैसे इस स्मार्टफोन का 16GB वेरिएंट साल के अंत तक 22,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। इस डिवाइस में 3GB का RAM होगा।

OnePlus 2 में कंपनी ने अपने कस्टमाइज्ड ऑपरेटिंग सिस्टम Oxygen का इस्तेमाल किया है, जो एंड्रॉयड 5.1 (Android 5.1) पर बेस्ड है। हैंडसेट की बिक्री इनवाइट सिस्टम के आधार पर होगी। यहां पर क्लिक करके इनवाइट सिस्टम के बारे में जानकारी हासिल करें।

कंपनी का कहना है कि वह दुनिया भर के 9 शहरों में पॉपअप स्टोर खोलेगी। इसमें बंगलुरु, नई दिल्ली, जकार्ता, मिलान, बर्लिन, पेरिस, लंदन, न्यूयॉर्क और सेन फ्रांसिसको शामिल हैं। इन स्टोर में विज़िटर OnePlus 2 को इस्तेमाल कर सकेंगे और उसके बारे में पूछताछ भी कर पाएंगे। यहां पर इनवाइट जीतने का मौका भी मिलेगा। पहले 50 विज़िटर को कंपनी एक गिफ्ट बैग भी देगी। पॉपअप स्टोर के बारे में ज्यादा जानकारी OnePlus के फोरम से ली जा सकती है।

OxygenOS में कुछ नए फ़ीचर शामिल किए गए हैं, जैसे कि ऐप परमिशन सेटअप करने की आजादी और नया कैमरा ऐप जिसमें रिजॉल्यूशन मोड, टाइम लेप्स और स्लो मोशन उपलब्ध है। यूज़र अब एलईडी इंडिकेटर को भी पर्सनलाइज़ कर सकते हैं। हैंडसेट में डार्क UI मोड होगा और अब यूज़र एक्सेंट्स का भी चुनाव कर सकते हैं।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Redmi Note 16 Pro Plus में मिल सकता है 200MP कैमरा!
#ताज़ा ख़बरें
  1. WhatsApp, Telegram जैसे ऐप्स पर करना होगा प्रत्येक छह घंटे में लॉगिन, जल्द लागू होगा रूल!
  2. Asteroid 433 Eros: आज बड़े एस्टरॉयड को LIVE देखने का मौका! नोट कर लें समय
  3. Redmi Note 16 Pro Plus में मिल सकता है 200MP कैमरा!
  4. Huawei Pura X2: हुवावे का टैबलेट जैसा फोल्डेबल फोन 2026 में हो सकता है लॉन्च!
  5. Jio दे रही डेली 3GB इंटरनेट, अनलिमिटिड 5G, कॉलिंग, Netflix, फ्री बेनिफिट्स वाले धांसू प्लान
  6. Edifier Airpulse A60 डेस्कटॉप Hi-Fi ब्लूटूथ स्पीकर हुए लॉन्च, जानें कीमत
  7. Sennheiser के हाई-रिजॉल्यूशन साउंड वाले HDB 630 हेडफोन्स भारत में लॉन्च, जानें कीमत
  8. 27 इंच बड़े डिस्प्ले के साथ KTC गेमिंग मॉनिटर हुआ लॉन्च, जानें कीमत
  9. '25 साल बाद लौटी Tata की Sierra कार, इमोशन के साथ अब और ज्यादा प्रीमियम'
  10. 7,040mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy Tab A11+, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.