OnePlus ने भारतीय बाजार में अपना नया मिड रेंज स्मार्टफोन OnePlus 15R लॉन्च किया है, जिसकी टक्कर Google Pixel 9a और iPhone 16e से हो रही है।
OnePlus 15R vs Google Pixel 9a vs iPhone 16e
Photo Credit: OnePlus/Google/Apple
OnePlus ने भारतीय बाजार में अपना नया मिड रेंज स्मार्टफोन OnePlus 15R लॉन्च किया है, जिसकी टक्कर Google Pixel 9a और iPhone 16e से हो रही है। OnePlus 15R क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 प्रोसेसर से लैस है। जबकि Google Pixel 9a में चौथी पीढ़ी का Tensor G4 चिपसेट मिलता है। वहीं iPhone 16e में 6 कोर A18 प्रोसेसर दिया गया है। यहां हम आपको OnePlus 15R, Google Pixel 9a और iPhone 16e के बीच तुलना करके विस्तार से बता रहे हैं।
कीमत
OnePlus 15R के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 47,999 रुपये और 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 52,999 रुपये है। वहीं Google Pixel 9a के 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये है। जबकि iPhone 16e के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 51,490 रुपये है।
डिस्प्ले और रेजोल्यूशन
OnePlus 15R में 6.83 इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2800×1272 पिक्सल और 165Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट है। Google Pixel 9a में 6.3 इंच की एक्टुआ pOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2424 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2700 निट्स पीक ब्राइटनेस है। वहीं iPhone 16e में 6.1 इंच की ओएलईडी सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलती है, जिसका रेजोल्यूशन 2532×1170 पिक्सल, 800 निट्स ब्राइटनेस और 1200 निट्स ब्राइटनेस है।
प्रोसेसर
ऑपरेटिंग सिस्टम
OnePlus 15R एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड OxygenOS 16 के साथ आता है। जबकि Google Pixel 9a एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। वहीं iPhone 16e ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए आईओएस 18 पर काम करता है।
रैम और स्टोरेज
OnePlus 15R में 12GB RAM और 256GB / 512GB इनबिल्ट स्टोरेज दी जाती है। जबकि Google Pixel 9a में 8GB RAM और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। वहीं iPhone 16e में 128GB, 256GB और 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।
कैमरा सेटअप
OnePlus 15R के रियर में f/1.8 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। जबकि Google Pixel 9a के रियर में OIS सपोर्ट और f/1.7 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वहीं iPhone 16e के रियर में f/1.6 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और f/1.9 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी ऑप्शंस
OnePlus 15R में वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 6.0, एनएफसी, 5जी, ड्यूल 4G VoLTE और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल है। जबकि Google Pixel 9a में कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, जीपीएस, NavIC और यूएसबी 3.2 टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। वहीं iPhone 16e में ड्यूल सिम, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3, रीडर मोड के साथ एनएफसी, जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो, QZSS और BeiDou शामिल है।
डाइमेंशन
OnePlus 15R की लंबाई 163.41 मिमी, चौड़ाई 77 मिमी, मोटाई 8.1 मिमी और 218 ग्राम है। जबकि Google Pixel 9a की लंबाई 154.7 मिमी, चौड़ाई 73.3 मिमी, मोटाई 8.9 मिमी और वजन 185.9 ग्राम है। वहीं iPhone 16e की लंबाई 146.7 मिमी, चौड़ाई 71.5 मिमी, मोटाई 7.8 मिमी और वजन 167 ग्राम है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी