OnePlus 15 कंपनी का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा जो लगातार लीक्स में सामने आ रहा है। संभावना है कि कंपनी
OnePlus 13 के बाद OnePlus 14 मॉनिकर को स्किप करने जा रही है। इसलिए सीधे OnePlus 15 के लॉन्च के कयास लग रहे हैं। OnePlus 15 के बारे में पिछले दिनों कई लीक्स सामने आए। अब एक और अपडेट आ रहा है जिसमें फोन की बैटरी, डिस्प्ले और डिजाइन का पता चलता है। फोन फ्लैट डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसमें बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है। आइए जानते हैं विस्तार से लीक हुए स्पेसिफिकेशंस।
OnePlus 15 के लॉन्च से पहले फीचर्स लगातार लीक हो रहे हैं। अब फोन को लेकर एक और खुलासा चीन के जाने माने टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन की ओर से किया गया है। Weibo पर एक पोस्ट के माध्यम से टिप्स्टर ने बताया (
via) है कि फोन में फ्लैट डिस्प्ले देखने को मिलेगा जिसमें 1.5K रिजॉल्यूशन होगा। इसके बेजल्स बेहद पतले होने वाले हैं जिनके लिए कंपनी इसमें LIPO पैकेजिंग तकनीक का इस्तेमाल कर सकती है।
बैटरी की बात करें फोन के लिए कहा गया है कि यह 7000mAh रेंज की बैटरी से लैस होकर आएगा। फोन में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिल सकता है। साथ ही इसमें वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी होगा। कंपनी फोन को हल्का और स्लिम भी रखने की कोशिश करेगी। इसमें हैप्टिक्स के लिए 0916 वाइब्रेशन मोटर देखने को मिल सकती है। फोन में सिंगल पॉइंट अल्ट्रासोनिक फिंगर प्रिंट स्कैनर भी सुझाया गया है। रियर में फाइबर-ग्लास पैनल देखने को मिल सकता है। यह फोन डस्ट और वाटर रसिस्टेंस के लिए IP68/IP69 रेटिंग के साथ आ सकता है।
इससे पहले आए लीक में भी कुछ इसी तरह की जानकारी सामने आई थी। फोन में फ्लैट 6.78 इंच LTPO डिस्प्ले आ सकता है जिसमें 1.5K रिजॉल्यूशन दिया जा सकता है। OnePlus 15 में रियर में 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें एक मेन सेंसर होगा, एक अल्ट्रावाइड लेंस होगा, और एक पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस होगा। पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के लिए कहा गया है कि यह 3X जूम क्षमता से लैस होगा। फोन Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है। हालांकि अभी ये स्पेक्स लीक आधारित हैं, जिन्हें पूर्ण सत्य नहीं माना जा सकता है।