OnePlus जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 15 लेकर आने वाला है।
Photo Credit: OnePlus
OnePlus 13 में 6.82 इंच की डिस्प्ले है।
OnePlus जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 15 लेकर आने वाला है। अगली पीढ़ी का OnePlus फ्लैगशिप स्मार्टफोन एडवांस फीचर्स के साथ लेटेस्ट ऑक्सीजनओएस 16 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस होगा। अब एक नई अफवाह से पता चला है कि OnePlus 15 पिछले साल आए OnePlus 13 से ज्यादा किफायती होगा। लेटेस्ट OnePlus फ्लैगशिप स्मार्टफोन अब सस्ती कीमत में आएगा। यहां हम आपको OnePlus 15 की अनुमानित कीमत के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
पिछले कुछ हफ्तों में कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि OnePlus 15 की कीमत अपने पिछले मॉडल OnePlus 13 से थोड़ी कम होगी। अब टिप्सटर आर्सेन ल्यूपिन ने यूके मार्केट के लिए इसकी कीमत का खुलासा किया है। पहले पता चला था कि OnePlus 15 करीब 3,999 युआन (लगभग 49,247 रुपये) में लॉन्च होने की उम्मीद थी। इससे यह OnePlus 13 से करीब 500 युआन (लगभग 6,155 रुपये) ज्यादा किफायती हो जाएगा। ल्यूपिन के ट्वीट से भी विदेशी बाजार में ऐसी कीमत की संभावना का सुझाव मिलता है।
OnePlus 15 का 16GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत कथित तौर पर यूके में 949 पाउंड स्टर्लिंग (लगभग 1,11,398 रुपये) में लॉन्च होगा। इसके मुकाबले में OnePlus 13 के 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 999 पाउंड स्टर्लिंग (लगभग 1,17,286 रुपये) है जो लगभग 67 अमेरिकी डॉलर (लगभग 5,892 रुपये) का अंतर है। हालांकि, टिपस्टर ने एंट्री लेवल 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत का खुलासा नहीं हुआ। लेकिन इस कीमत में कटौती से चीन के बाहर के बाजारों में भी ज्यादा आकर्षक बनाने में मदद मिलेगी। OnePlus 15 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 से लैस होगा, जिससे यह डेली उपयोग के साथ गेमिंग के लिए पावरहाउस में बेस्ट होगा। इसमें कैमरा सिस्टम इन-हाउस डिटेलमैक्स इंजन भी ला रहा है, जो हैसलब्लैड की ट्यूनिंग की जगह लेता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन