OnePlus 13T होगा 6200mAh बैटरी के साथ अप्रैल में लॉन्च, जानें सबकुछ

OnePlus कथित तौर पर OnePlus 13T को लेकर आने वाला है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • OnePlus 13T में 6,200mAh की बैटरी मिल सकती है।
  • OnePlus 13T में 6.82 इंच की बड़ा डिस्प्ले मिलेगी।
  • OnePlus 13T में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट मिलने की संभावना है।
OnePlus 13T होगा 6200mAh बैटरी के साथ अप्रैल में लॉन्च, जानें सबकुछ

OnePlus 13 में 6.82 इंच की डिस्‍प्‍ले है।

Photo Credit: OnePlus

OnePlus कथित तौर पर OnePlus 13T को लेकर आने वाला है। हाल ही में टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन की नई लीक में 6.3 इंच डिस्प्ले और बड़ी बैटरी वाले आगामी कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन का सुझाव दिया गया है। हालांकि, टिपस्टर ने फोन का नाम साफतौर पर नहीं बताया, लेकिन संभावना है कि यह OnePlus 13T हो सकता है। लीक में इसके लॉन्च की समय-सीमा का भी खुलासा हुआ है। आइए OnePlus 13T के बारे में विस्तार से जानते हैं।


OnePlus 13T की खासियतें


लीक के अनुसार, OnePlus 13T में 6,200mAh की बैटरी मिल सकती है, जो किसी कॉम्पैक्ट फोन में आई अब तक की सबसे बड़ी बैटरी होगी। आपको बता दें कि OnePlus 13में 6.82 इंच की बड़ा डिस्प्ले के साथ 6,000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा 13T में 80W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है, जो कि OnePlus 13 में दिए गए 100W चार्जिंग से थोड़ा कम है। यह 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करने की भी उम्मीद है। नई लीक में कहा गया है कि इसे इस साल अप्रैल में चीन में लॉन्च किया जाएगा।


OnePlus 13T Specifications


OnePlus 13T में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट मिलने की संभावना है। इसमें 6.3 इंच की LTPO OLED डिस्प्ले मिलेगी, जिसका 1.5K रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट है। इसमें ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। फोन में मेटल फ्रेम और ग्लास बैक के साथ प्रीमियम डिजाइन होने की भी उम्मीद है। 

कैमरा सेटअप की बात करें तो लीक से संकेत मिला है कि 13T के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा के साथ ट्रिपल कैमरा सिस्टम का भी सुझाव दिया गया है। OnePlus ने आधिकारिक तौर पर किसी भी जानकारी की पुष्टि नहीं की है, OnePlus 13T के अप्रैल में लॉन्च होने की उम्मीद है। अभी तक इसकी ग्लोबल उपलब्धता की कोई जानकारी नहीं है। चीन में OnePlus 13T सबसे किफायती स्नैपड्रैगन 8 एलीट फोन के तौर पर आने की उम्मीद है।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
साजन चौहान मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »