OnePlus 13T के डिजाइन का लॉन्च से पहले खुलासा, जानें सबकुछ

OnePlus अप्रैल 2025 के आखिर तक कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप OnePlus 13T को लेकर आने वाला है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • OnePlus अप्रैल 2025 के आखिर तक OnePlus 13T को लेकर आने वाला है।
  • OnePlus 13T में 6,000mAh से ज्यादा की बैटरी मिलेगी।
  • OnePlus 13T में 6.3 इंच की फ्लैट OLED डिस्प्ले होगी।
OnePlus 13T के डिजाइन का लॉन्च से पहले खुलासा, जानें सबकुछ

OnePlus 13 में 6.82 इंच की डिस्‍प्‍ले है।

Photo Credit: OnePlus

OnePlus अप्रैल 2025 के आखिर तक कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप OnePlus 13T को लेकर आने वाला है। यह फोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस होगा, जिसे OnePlus 13 में दिया गया है। आधिकारिक लॉन्च से पहले एक लीक वीडियो सामने आया है, जिससे फोन के रियर डिजाइन का पता चला है, पहले सामने आए कॉन्सेप्ट रेंडर में भी इसकी पुष्टि हुई थी। आइए OnePlus 13T के बारे में विस्तार से जानते हैं।


OnePlus 13T Design


लीक हुई फुटेज में फोन का डिजाइन OnePlus के सामान्य डिजाइन से अलग हटकर है, जिसमें स्क्वरकल शेप कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इस नए बैक में ट्रिपल-कैमरा सेटअप है। कॉन्फिगरेशन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का 2x टेलीफोटो कैमरा शामिल होने की उम्मीद है, जिसमें तीसरा अल्ट्रावाइड कैमरा होगा, लेकिन सेंसर के बारे में जानकारी अभी भी नहीं आई है। कैमरा आइलैंड डिजाइन में यह बदलाव है, जिसमें फ्लैट साइड के साथ OnePlus फोटोग्राफी को बेहतर बनाए रखते हुए कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप को डिजाइन में भी शानदार बना रहा है।

हाल ही में वनप्लस चीन के प्रेसिडेंट लुइस जी ने बीवो पर टीज किया था, वीडियो में OnePlus 13T के 50:50 वजन को भी दिखाया गया है। ली ने 185 ग्राम के फोन को बैलेंस करके दिखाया कि यह कैसे फोन में हर तरफ समान वजन है, जिसमें 6,000mAh से ज्यादा की बैटरी है। इस कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन में 50:50 वजन एक कंफर्टेबल इन हैंड अनुभव प्रदान करता है।

कंपनी के अधिकारिक के पोस्ट में और भी कई संकेत दिए गए हैं, जिसमें एक नई शॉर्टकट की से जुड़ा एक गेम कैमरा शामिल है। यह फीचर एक्शन बटन के जरिए आसान काम करता है, गेमप्ले के दौरान लाइव स्क्रीनशॉट लिए जा सकते हैं जो सभी मोबाइल टाइटल को सपोर्ट करती है। OnePlus ने अन्य स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो लीक से पता चला है कि इसमें 6.3 इंच की फ्लैट OLED डिस्प्ले और एडवांस कूलिंग है। कंपनी के टीजर में, 13T को एक कॉम्पैक्ट पावरहाउस के तौर पर प्रमोट कर रहा है। लॉन्च का समय नजदीक आने पर और ज्यादा जानकारी सामने आ सकती हैं।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
साजन चौहान मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »