OnePlus भारत और अन्य ग्लोबल मार्केट में
OnePlus 12 और
OnePlus 12R को 23 जनवरी को लॉन्च करने वाला है। ऑफिशियल एंट्री से कुछ दिन पहले स्मार्टफोन की अमेरिकी कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है। OnePlus 12 एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन के तौर पर एंट्री करने की उम्मीद है और इसकी कीमत OnePlus 11 से ज्यादा हो सकती है। हालांकि, OnePlus 12R की कीमत ज्यादा किफायती होने की जानकारी है। OnePlus 12 चीन में पहले से ही उपलब्ध है। यह Snapdragon 8 Gen 3 पर काम करता है। आइए आगामी वनप्लस स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं।
और अधिक खबरों के लिए हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va9okKW4tRs1hdKCwU3O
OnePlus 12 और OnePlus 12R की कीमत
TechPlus (जर्मन) की एक
रिपोर्ट के अनुसार, OnePlus 12R के 8GB RAM/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $499 (लगभग 35,000 रुपये) से शुरू होगी। वहीं 16GB RAM/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $599 (लगभग 35,000 रुपये) होगी।
कथित तौर पर OnePlus 12 के 12GB RAM/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अमेरिका में $799 (लगभग 66,400 रुपये) होगी और 16GB RAM/512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $899 (लगभग 74,000 रुपये) होने की उम्मीद है। यह बीते साल आए स्मार्टफोन की तुलना में कीमत में बढ़ोतरी है। बीते साल फरवरी में OnePlus 11 का 8GB RAM/128GB स्टोरेज वेरिएंट $699 (लगभग 58,000 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया था। इस प्राइस सेगमेंट में फ्लैगशिप स्मार्टफोन की टक्कर Apple iPhone 15, Samsung Galaxy S23 और Google Pixel 8 से होने की उम्मीद है।
OnePlus 12 और OnePlus 12R को 23 जनवरी को 'स्मूथ बियॉन्ड बिलीफ' इवेंट में ग्लोबल लेवल पर
लॉन्च किया जाएगा। OnePlus 12 (12GB RAM/256GB स्टोरेज) बीते साल दिसंबर में चीन में CNY 4,299 (लगभग 50,700 रुपये) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।
OnePlus 12OnePlus 12 में 6.82 इंच की क्वाड-एचडी+ एलटीपीओ ओएलईडी डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1440 x 3168 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। यह स्मार्टफोन 4nm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट पर काम करता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो OnePlus 12 के रियर में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वहीं हैसलब्लैड-ट्यून ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है। वनप्लस 12 में 24GB तक LPDDR5X RAM और 1TB तक UFS 4 इनबिल्ट स्टोरेज है। इसमें 5,400mAh की बैटरी है जो 100W SuperVOOC चार्जिंग 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करती है। OnePlus 12 एंड्रॉइड 14 पर ColorOS 14 पर काम करता है।
OnePlus 12ROnePlus 12R में 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर Snapdragon 8 Gen 2 SoC पर चल सकता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट मिलेगी, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा।