OnePlus अपने आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 12 5G पर काम कर रही है, जिसे अगले साल जनवरी में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। OnePlus ने हमेशा अपने फोन के रियर पार्ट को अलग-अलग डिजाइन में तैयार करने का प्रयास किया है। अब ऐसा लग रहा है कि OnePlus 12 5G में कुछ खास है। आइए आगामी वनप्लस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
अब, वीबो पर डिजिटल चैट स्टेशन से ने
बताया है कि आगामी वनप्लस फ्लैगशिप स्मार्टफोन का एक वेरिएंट होगा जिसमें रियर में वुडन टेक्सचर होगा। OnePlus का OnePlus 12 5G के लिए वुड इस्तेमाल करने का फैसला कंपनी के पहले मॉडल OnePlus One से मिलता है, जिसके लिए कंपनी ने चुनिंदा
स्मार्टफोन के लिए वुडन टेक्सचर वाले कवर और यहां डिटैचेबल बैक की सप्लाई की थी।
हालांकि, स्मार्टफोन का पूरा रियर पार्ट फोटो में नजर नहीं आ रहा है।
OnePlus 12 5G की रियल वर्ल्ड इमेज सामने आई हैं। फिलहाल कैमरा बम्प किसी भी फोटो में नजर नहीं आ रहा है। ऐसी संभावना है कि कैमरा ऐरे में प्राइमरी, पेरिस्कोप और टेलीफोटो सेंसर शामिल हो सकते हैं। वनप्लस ने बताया था कि सोनी LYT-808 सेंसर OnePlus Open के LYT-T808 कैमरे का एक वेरिएंट है जो कि प्राइमरी कैमरे के तौर पर काम करेगा।
यह भी बताया गया है कि सेकेंडरी कैमरा एक ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) होगा जो 1/2-इंच सेंसर और f/2.6 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल पेरिस्कोप जूम से लैस होगा। OnePlus 12 का लॉन्च जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे लीक और वनप्लस द्वारा आगामी फोन के बारे में ज्यादा जानकारी मिल रही है।