OnePlus 11 5G भारत में नए साल में लॉन्च होने वाला है। कंपनी इसे 7 फरवरी को भारत में लॉन्च करेगी। लेकिन लॉन्च से पहले इसके सभी स्पेसिफिकेशंस चाइनीज सर्टिफिकेशन साइट पर सामने आ गए हैं। फोन को चीन की सर्टिफिकेशन साइट TENAA पर लिस्टेड देखा गया है। जिसमें फोन के अंदर 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा, 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज का पता चलता है। इसके अलावा भी फोन के कई और खास स्पेसिफिकेशंस इस लिस्टिंग से पता चलते हैं, जिसकी पूरी जानकारी नीचे दी जा रही है।
OnePlus 11 5G पिछले कई हफ्तों से चर्चा में है। अब इसे चीन की सर्टिफिकेशन साइट TENAA पर
स्पॉट किया गया है। कंपनी का एक फोन PHB110 मॉडल नम्बर के साथ साइट पर है जिसे OnePlus 11 5G बताया जा रहा है। इसके अलावा इस मॉडल नम्बर के साथ फोन को कई और वेबसाइट लिस्टिंग में स्पॉट किया जा चुका है। इस लिस्टिंग से फोन के सभी मेन स्पेसिफिकेशंस भी उजागर हो जाते हैं।
OnePlus 11 5G के स्पेसिफिकेशंस
फोन में 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है जिसमें 1,440 x 3,216 पिक्सल रिजॉल्यूशन बताया गया है। यह स्मार्टफोन 12 जीबी और 16 जीबी रैम के साथ क्रमश: 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट्स में आएगा, ऐसा कहा गया है। फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर होगा जिसे 3.187GHz पर क्लॉक किया गया है। हालांकि कंपनी इसके लिए Snapdragon 8 Gen 2 SoC की पुष्टि कर चुकी है।
फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप होने की बात कही गई है जिसमें मेन लेंस 50 मेगापिक्सल का होगा और दूसरा सेंसर 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर होगा। तीसरे लेंस के तौर पर 32 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। फ्रंट में यह सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल सेंसर के साथ आ सकता है। सेंसर्स की बात करें तो फोन में ग्रेविटी सेंसर, डिस्टेंस सेंसर, लाइट सेंसर आदि देखने को मिल सकते हैं। फोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट स्कैनर भी देखने को मिल सकता है। यह 5,000mAh बैटरी के साथ आ सकता है। फोन के डाइमेंशन 163.1×74.1×8.53mm और वजन 205 ग्राम बताया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।