OnePlus आज OnePlus 10T 5G को ग्लोबली लॉन्च करने वाला है। इस स्मार्टफोन को वनप्लस के न्यूयॉर्क सिटी लॉन्च इवेंट में पेश किया जाएगा, जिसे इसके आधिकारिक YouTube चैनल और कंपनी की वेबसाइट के जरिए शाम 7:30 बजे लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। वनप्लस ने पहले ही कंफर्म कर दिया है कि स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC पर बेस्ड होगा। स्टोरेज के लिए इसमें 256GB UFS 3.1 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ 16GB LPDDR5 RAM भी दी जाएगी। नए वनप्लस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले से लैस होने के लिए कंपनी द्वारा टीज भी किया गया है।
OnePlus 10T 5G भारत में लॉन्च लाइवस्ट्रीम डिटेल्स
चीनी स्मार्टफोन ब्रांड द्वारा आज
OnePlus 10T 5G को न्यूयॉर्क सिटी लॉन्च इवेंट में पेश किया जाएगा। वनप्लस फैंस अगर इवेंट के लिए टिकट खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की वेबसाइट पर जा सकते हैं। वह फैंस जो इवेंट में फिजिकली शामिल नहीं हो पा रहे हैं तो वह वनप्लस के ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट और वनप्लस वेबसाइट के जरिए इवेंट की लाइवस्ट्रीम देख सकते हैं। कंपनी ने अभी तक अपने ऑफिशियल YouTube चैनल पर OnePlus 10T 5G लॉन्च इवेंट लाइव स्ट्रीम शेड्यूल नहीं किया है।
OnePlus 10T 5G की अनुमानित कीमत
OnePlus 10T 5G के लॉन्च से पहले ही इसकी कीमतों के बारे में जानकारी मिली। एक पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन को अमेजन की यूके वेबसाइट पर GBP 799 यानी कि लगभग 76,500 रुपये की कीमत के साथ लिस्टेड किया गया था। लिस्टिंग को बाद में कथित तौर पर ई-कॉमर्स कंपनी द्वारा हटा लिया गया था। OnePlus ने अभी तक OnePlus 10T 5G की कीमत का ऑफिशियली ऐलान नहीं किया है।
OnePlus 10T 5G के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो OnePlus 10T 5G में 16GB LPDDR5 RAM और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज दी जाएगी। कंपनी ने कंफर्म किया है कि इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC दिया जाएगा। कंपनी ने यह भी बताया है कि यह स्मार्टफोन AI सिस्टम बूस्ट 2.1 और हाइबरबूस्ट फीचर के साथ आएगा।
कैमरा की बात करें तो OnePlus ने कंफर्म किया है कि इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल Sony IMX766 प्राइमेरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। OnePlus 10T 5G के कैमरा सेटअप में ऑप्टिकल और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन भी होगा। कंपनी के मुताबिक फोन के साथ नया इमेज क्लैरिटी इंजन दिया जाएगा। वनप्लस के मुताबिक, यह एचडीआर 5.0 और टर्बोरॉ एल्गोरिदम का इस्तेमाल भी कर सकता है।