Nubia Z80 Ultra हुआ लॉन्च: 7200mAh बैटरी, 16GB रैम और 1TB स्टोरेज जैसे जबरदस्त फीचर्स, जानें कीमत

Nubia Z80 Ultra फिलहाल चीन में सेल पर उपलब्ध है और जल्द ही इसका ग्लोबल लॉन्च भी हो सकता है। फोन कई स्टोरेज वेरिएंट्स में आया है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 22 अक्टूबर 2025 19:27 IST
ख़ास बातें
  • Nubia Z80 Ultra में 6.85-इंच BOX X10 OLED डिस्प्ले दिया गया है
  • इसमें नया Snapdragon 8 Elite Gen 5 SoC है
  • 90W वायर्ड और 80W वायरलेस फास्ट चार्जिंग के साथ इसमें है 7,200mAh बैटरी

Nubia Z80 Ultra की चीन में शुरुआती कीमत 4,999 युआन (लगभग 61,500 रुपये) है

Photo Credit: Nubia

Nubia ने चीन में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nubia Z80 Ultra लॉन्च कर दिया है। यह फोन कंपनी की Z सीरीज का अब तक का सबसे पावरफुल मॉडल है, जिसमें नया Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, 7,200mAh की बड़ी बैटरी और अपग्रेडेड कैमरा सिस्टम दिया गया है। डिजाइन के मामले में फोन अपने पिछले मॉडल Z70 Ultra जैसा दिखता है, लेकिन इसमें कई बड़े अपग्रेड किए गए हैं। डिवाइस में फ्लैट साइड्स और रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। फोन की मोटाई 8.6mm और वजन 227 ग्राम है। यह फोन IP68 + IP69 रेटिंग के साथ वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट है।

Nubia Z80 Ultra फिलहाल चीन में सेल पर उपलब्ध है और जल्द ही इसका ग्लोबल लॉन्च भी हो सकता है। फोन कई स्टोरेज वेरिएंट्स में आया है। इसके 12GB + 512GB मॉडल की कीमत 4,999 युआन (लगभग 61,500 रुपये), 16GB + 512GB वेरिएंट 5,299 युआन (लगभग 65,300 रुपये) और 16GB + 1TB वेरिएंट 5,699 युआन (लगभग 70,200 रुपये) रखी गई है। Starry Night Collector's Edition और Luo Tianyi Limited Edition जैसे स्पेशल एडिशन भी लॉन्च किए गए हैं, जिनकी कीमत क्रमश: 5,599 से 5,999 युआन तक है।

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो Nubia Z80 Ultra में 6.85-इंच BOX X10 OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 1.5K रिजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। डिस्प्ले में 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस, 960Hz टच सैंपलिंग रेट, 10-bit कलर डेप्थ और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसी खूबियां हैं। Nubia के अनुसार यह पैनल 2592Hz PWM डिमिंग और 100% DCI-P3 कलर गैमट सपोर्ट करता है।

परफॉर्मेंस के लिए इसमें नया Snapdragon 8 Elite Gen 5 SoC दिया गया है, जो LPDDR5X RAM और UFS 4.1 स्टोरेज के साथ आता है। यह फोन Android 16 पर आधारित Nebula AIOS 2 पर चलता है। लिमिटेड एडिशन मॉडल्स में एक्सक्लूसिव HD वॉलपेपर्स, कस्टम एनिमेशन और यूनिक फिंगरप्रिंट अनलॉक इफेक्ट्स मिलते हैं।

कैमरा सेटअप भी इस बार काफी अपग्रेड हुआ है। फोन में 50MP 1/1.3-inch OmniVision LightMaster 990 मेन सेंसर दिया गया है, जो OIS और f/1.5 अपर्चर के साथ आता है। इसके साथ 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा (120° FOV, f/1.8) और 64MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस (15cm मैक्रो, OIS, f/2.4) भी शामिल है।

पावर के लिए इसमें 7,200mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 90W वायर्ड और 80W वायरलेस फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। इसके अलावा रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में WiFi 7, Bluetooth 5.4, NFC, डुअल और USB Type-C 3.2 Gen 1 पोर्ट दिया गया है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. OnePlus 15 में मिलेगा 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा, अगले सप्ताह होगा लॉन्च
#ताज़ा ख़बरें
  1. Oppo Reno 15 Pro Max में मिल सकता है 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 
  2. Apple ने कमजोर डिमांड की वजह से घटाई iPhone Air की मैन्युफैक्चरिंग!
  3. Chrome यूजर्स के लिए सरकार की चेतावनी! तुरंत अपडेट करें सिस्टम नहीं तो...
  4. Nubia Z80 Ultra हुआ लॉन्च: 7200mAh बैटरी, 16GB रैम और 1TB स्टोरेज जैसे जबरदस्त फीचर्स, जानें कीमत
  5. Redmi K90 होगा अलगा फ्लैगशिप-किलर? 7100mAh बैटरी, Bose डुअल स्पीकर्स के साथ 23 अक्टूबर को होगा लॉन्च
  6. OnePlus Ace 6 में मिल सकती है 7,800mAh की बैटरी, अगले सप्ताह होगा लॉन्च
  7. iQOO Neo 11 अगले सप्ताह होगा लॉन्च, 7,500mAh की बैटरी
  8. JioSaavn में साल भर हाई-क्वालिटी गाने सुनो Rs 399 में, साथ ही अनलिमिटेड डाउनलोड्स भी
  9. Samsung ने लॉन्च किया Galaxy XR हेडसेट, हैंड ट्रैकिंग के साथ गजब के फीचर्स से लैस, जानें कीमत और फीचर्स
  10. OnePlus 15 में मिलेगा 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा, अगले सप्ताह होगा लॉन्च
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.