क्वालकॉम ने जैसे ही अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन चिपसेट स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर को लॉन्च किया था। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नूबिया ने ऐलान कर दिया कि वह स्नैपड्रैगन 855 प्लस से लैस फोन मार्केट में उतारेगी। Nubia ने साफ-साफ बताया था कि Nubia Red Magic 3 गेमिंग फोन के अपग्रेडेड वर्ज़न में स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर होगा। अब नूबिया ने बताया है कि उसके अगले गेमिंग फोन Nubia Red Magic 3S को 5 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा।
कंपनी ने आधिकारिक लॉन्च पोस्टर रिलीज किया है और
वीबो पर लिखा है कि नूबिया रेड मैजिक 3एस को 5 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। नूबिया ब्रांड के प्रेसिडेंट और सह-संस्थापक ने एक अलग
वीबो पोस्ट में खुलासा किया कि नूबिया रेड मैजिक 3एस को इस दिन शंघाई में पेश किया जाएगा। लेकिन कंपनी ने इस फोन के स्पेसिफिकेशन को लेकर अभी चुप्पी बनाए रखी है।
Nubia ने बीते महीने ही पुष्टि की थी कि नूबिया रेड मैजिक 3 के अपग्रेडेड वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर होगा। नूबिया ब्रांड के अगले फ्लैगशिप फोन के बारे में प्रोसेसर के अलावा कोई ठोस जानकारी नहीं उपलब्ध है। मार्केट में
वीवो आइको प्रो,
ब्लैक शार्क 2 प्रो और
असूस रोग फोन 2 जैसे हैंडसेट हैं जो स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर के साथ आते हैं।
नूबिया रेड मैजिक 3 को एडवांस्ड कूलिंग सिस्टम जैसे फीचर के साथ उतारा गया था। इसमें थर्मल मैनेमजेंट के लिए एक टर्बो फैन दिया गया था। इसके अतिरिक्त फोन 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ आया जो 27 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। उम्मीद कि नूबिया रेड मैजिक 3एस में ये फीचर दिए जाएंगे।