RedMagic 11 Pro सीरीज हुई लॉन्च: इसका एयर + लिक्विड कूलिंग का कॉम्बो गेमर्स को चौंका देगा! जानें कीमत

RedMagic 11 Pro सीरीज में नया Wind and Water Dual Cooling System दिया है, यानी एयर + लिक्विड कूलिंग का कॉम्बो। इसका Active Cooling Fan 4.0 24,000 rpm की स्पीड तक पहुंच सकता है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 17 अक्टूबर 2025 21:16 IST
ख़ास बातें
  • RedMagic 11 Pro की शुरुआती कीमत CNY 4,999 (लगभग 62,000 रुपये) है
  • जबकि RedMagic 11 Pro+ की शुरुआत CNY 5,699 (लगभग 70,000 रुपये) है
  • इसका Active Cooling Fan 4.0 24,000 rpm की स्पीड तक पहुंच सकता है

RedMagic 11 Pro की शुरुआती कीमत CNY 4,999 (लगभग 62,000 रुपये) रखी गई है

Photo Credit: Nubia

Nubia के सब-ब्रांड RedMagic ने आखिरकार अपनी RedMagic 11 Pro Series को चीन में लॉन्च कर दिया है और इस बार कंपनी ने टेक गेम को अगले लेवल पर पहुंचा दिया है। यह सीरीज ब्रांड की पहली ऐसी स्मार्टफोन लाइनअप है जिसमें लिक्विड कूलिंग सिस्टम दिया गया है। फोन को Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट से पावर किया गया है, जो फिलहाल Android मार्केट में सबसे पावरफुल प्रोसेसर माना जा रहा है। RedMagic 11 Pro में 50MP का प्राइमरी कैमरा है जिसमें OIS सपोर्ट और AI Erasure जैसी एडवांस फीचर्स मिलते हैं। फोन में कंपनी ने 8,000mAh Bull Demon King Battery 3.0 दी है, जो 120W वायर्ड और 80W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

RedMagic 11 Pro की शुरुआती कीमत CNY 4,999 (लगभग 62,000 रुपये) रखी गई है, जिसमें 12GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलता है। इसका टॉप वेरिएंट (16GB + 512GB) CNY 5,699 (करीब 70,000 रुपये) में उपलब्ध है। वहीं, RedMagic 11 Pro+ की शुरुआत CNY 5,699 (लगभग 70,000 रुपये) से होती है और इसका हाई-एंड मॉडल (24GB + 1TB) की कीमत CNY 7,699 (करीब 95,000 रुपये) तक जाती है। Red Magic 11 Pro सीरीज Dark Knight, Silver War God और Deuterium Transparent Silver Wing जैसे कलर ऑप्शन में आती है।

RedMagic 11 Pro सीरीज में 6.85-इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 95.3% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है। इसमें Star Shield Eye Protection 2.0, Magic Touch 3.0 और Wet Hand Touch Support जैसे फीचर्स भी हैं। इस सीरीज का सबसे बड़ा हाइलाइट है इसका Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, जो इसे अब तक का सबसे पावरफुल RedMagic फोन बनाता है। इसमें Cube Game Engine 3.0 और बिल्ट-इन PC Game Emulator भी दिया गया है।

RedMagic 11 Pro सीरीज को कूल रखने के लिए कंपनी ने इसमें नया Wind and Water Dual Cooling System दिया है, यानी एयर + लिक्विड कूलिंग का कॉम्बो। इसका Active Cooling Fan 4.0 24,000 rpm की स्पीड तक पहुंच सकता है।

RedMagic 11 Pro में 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा है जिसमें OIS सपोर्ट और AI Erasure जैसी एडवांस फीचर्स मिलते हैं। फोन में कंपनी ने 8,000mAh Bull Demon King Battery 3.0 दी है, जो 120W वायर्ड और 80W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साथ ही इसमें 3.5mm जैक, डुअल स्पीकर्स, तीन माइक्रोफोन और 360° एंटीना डिजाइन जैसे फीचर्स मिलते हैं।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Latest OTT Release This Week: दे दे प्यार दे-2, हनीमून से हत्या, अखंड-2 जैसी रोचक फिल्में इस हफ्ते OTT पर रिली
#ताज़ा ख़बरें
  1. Latest OTT Release This Week: दे दे प्यार दे-2, हनीमून से हत्या, अखंड-2 जैसी रोचक फिल्में इस हफ्ते OTT पर रिलीज
  2. Realme Neo 8 में मिल सकता है Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट, अगले सप्ताह होगा लॉन्च
  3. CES 2026: मुंह में डालें लॉलीपॉप, बजेगा गाना! ऑडियो टेक्नोलॉजी का सबसे अनोखा नूमना
  4. Amazon Great Republic Day सेल में iQOO 15, OnePlus 15R, realme Narzo 90 5G जैसे फोन पर जबरदस्त डिस्काउंट!
  5. ऑफिस की कुर्सी पर बैठे-बैठे मिलेगी मसाज! शर्ट में बटन की तरह फिट होने वाला गैजेट लॉन्च
  6. RedMagic 11 Air गेमिंग फोन की पहली झलक, 24GB रैम, 7000mAh बैटरी, 120W चार्जिंग जैसे फीचर्स लीक
  7. CES 2026: स्मार्टबैंड, रिंग के बाद अब स्मार्ट जूलरी! Nirva के खूबसूरत नेकलेस-ब्रेसलेट बताएंगे आपका मूड, सुधारेंगे रिश्ते!
  8. Samsung Galaxy S26 की लॉन्च डेट फिर लीक, मार्च में इस दिन से शुरू होगी सेल! जानें सबकुछ
  9. Redmi का बजट साउंड सिस्टम लॉन्च: इसमें है वायरलेस सबवूफर और RGB लाइटिंग, जानें कीमत
  10. Lava भारत में जल्द लॉन्च करेगी 2 डिस्प्ले वाला फोन! डिजाइन Xiaomi के फ्लैगशिप फोन जैसा
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.