ज़ेडटीई के नूबिया ब्रांड ने अपने नूबिया एन1 के कमज़ोर वर्ज़न नूबिया एन1 लाइट को बार्सिलोना में आयोजित हो रहे मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में लॉन्च किया। याद दिला दें कि
नूबिया एन1 को कंपनी द्वारा
पिछले साल लॉन्च किया गया था। कंपनी ने पिछले महीने ही इस हैंडसेट का
नया कलर वेरिएंट भारत में उपलब्ध कराया था। नया वेरिएंट ब्लैक-गोल्ड कलर के साथ 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।
स्मार्टफोन को मार्च महीने के अंत तक उपलब्ध कराया जाएगा। भारत में भी
ज़ेडटीई नूबिया एन1 लाइट को लॉन्च किया जाना तय है।
नूबिया एन1 लाइट एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। इसमें नाम से ठीक उलट 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले है। डिवाइस में क्वाड कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और साथ में मौज़ूद है 2 जीबी रैम। नूबिया एन1 की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और बैटरी 3000 एमएएच की। यह जानकारी एंड्रॉयड अथॉरिटी ने दी है।
कैमरे की बात करें तो नूबिया एन1 लाइट में एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वहीं, फ्रंट कैमरे का सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा एक फिंगरप्रिंट सेंसर हैंडसेट के पिछले हिस्से पर मौज़ूद है। कंपनी का दावा है कि इसकी मदद से डिवाइस 0.3 सेकेंड में अनलॉक हो जाएगा।
कंपनी ने नूबिया एन1 लाइट के लॉन्च के मौके पर कहा, "इसकी बनावट ऐसी है कि यह यूज़र के हाथों में आसानी से फिट बैठ जाता है। मेटालिक डिज़ाइन, फिंगरप्रिंट सेंसर और अन्य फ़ीचर फोन को स्टाइलिश लुक देते हैं।"