वनप्लस के को-फाउंडर रहे कार्ल पेई की कंपनी नथिंग आने वाले महीनों में अपना पहला स्मार्टफोन Nothing Phone 1 लॉन्च करने वाली है। फोन की लॉन्चिंग से ठीक पहले इसके कुछ संभावित स्पेसिफिकेशंस ऑनलाइन सामने आए हैं। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपकमिंग नथिंग फोन किस तरह का हो सकता है। बताया जाता है कि Nothing Phone 1 को स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर से पैक किया गया है, जिसे 8GB रैम के साथ जोड़ा जा सकता है। कहा जाता है कि यह फोन 6.43 इंच के AMOLED डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
Nothing Phone 1 के स्पेसिफिकेशंस को ट्विटर यूजर @rsjadon01 ने एमेजॉन पर मौजूद एक
यूजर मैनुअल का हवाला देते हुए शेयर किया है। ध्यान देने वाली बात यह है कि कथित मैनुअल ऑफिशियल नहीं लगता। कंपनी ने अभी तक इस फोन के किसी भी स्पेसिफिकेशन का ऑफिशियली खुलासा नहीं किया है।
Nothing Phone 1 में इन स्पेसिफिकेशंस की है अफवाह
Nothing Phone 1 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड नथिंग OS पर चलेगा। कहा जाता है कि यह स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर के साथ पैक होकर आएगा, जिसे 8GB RAM का सपोर्ट है। ट्विटर पर शेयर की गईं डिटेल्स बताती हैं कि फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ 6.43 इंच का फुल-एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है।
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो Nothing Phone 1 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी लेंस और 2 मेगापिक्सल का तीसरा लेंस दिया जा सकता है। फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा होने की बात कही गई है।
आगामी नथिंग फोन में 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दिया जा सकता है। कहा जाता है कि यह स्मार्टफोन वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा और 4,500mAh की बैटरी से पैक होकर आएगा। यहां हम फिर याद दिलाना चाहते हैं कि ये स्पेसिफिकेशंस कंपनी ने शेयर नहीं किए हैं। माना जाना चाहिए कि फोन लॉन्च से पहले कंपनी Nothing Phone 1 से जुड़ी डिटेल्स का खुलासा करना शुरू करेगी।
बीते दिनों एक इवेंट में कंपनी ने बताया था कि वह इस साल यानी 2022 की गर्मियों में अपने पहले स्मार्टफोन Nothing Phone (1) को अनाउंस करेगी। दावा किया कि यह स्मार्टफोन यूजर्स को एक क्लीन एक्सपीरियंस देगा। कंपनी ने बताया था कि Nothing Phone (1) एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा और इसके ऊपर Nothing OS की लेयर होगी।