वनप्लस के को-फाउंडर रहे कार्ल पेई की नई कंपनी नथिंग (Nothing) ने अपना पहला स्मार्टफोन, ‘नथिंग फोन 1'(Nothing Phone (1) पिछले हफ्ते लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस हैंडसेट के लिए पहला अपडेट रिलीज किया है। दावा है कि नया अपडेट यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाता है। अपडेट के बाद ऑपरेटिंग सिस्टम के साउंड इफेक्ट्स में सुधार देखने को मिलेंगे। यह ग्लिफ LED लाइटिंग इंटरफेस को बेहतर बनाता है और बैटरी लाइफ को भी ऑप्टमाइज करता है। यह नथिंग फोन 1 का पहला OTA अपडेट है, जिसका साइज करीब 94MB है। इंडिया में इसे रोलआउट कर दिया गया है और बाकी रीजन्स में भी पेश किया जा रहा है।
अपडेट में कुछ बग्स को फिक्स किया गया है और एक्सपीरियंस को बेहतर बनाया गया है। अगर आप नथिंग फोन 1 को इस्तेमाल कर रहे हैं और इस अपडेट का नोटिफिकेशन नहीं आया है, तो इसे मैनुअली भी चेक किया जा सकता है। इसके लिए सेटिंग्स में जाकर, सिस्टम ऑप्शन पर जाएं। वहां सिस्टम अपडेट चेक करें। रिपोर्टों के
अनुसार, अपडेट के बाद Nothing Phone (1) में HDR10+ सपोर्ट भी मिलेगा, जो इस प्राइस कैटिगरी में एक खास फीचर है। इसके अलावा, कैमरा ऐप में पोर्ट्रेट मोड, एचडीआर मोड समेत कई फीचर आएंगे। यूजर्स को कैमरा UI, फिंगरप्रिंट रिकॉर्डिंग और अनलॉकिंग समेत कई इम्प्रूवमेंट्स देखने को मिलेंगे।
Nothing Phone (1) में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55-इंच OLED डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 778G+ SoC, 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,500mAh की बैटरी जैसे फीचर्स हैं। फोन की कीमत 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 32,999 रुपये रखी गई है। इसके 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये और 12GB रैम + 256GB कॉन्फिगरेशन वाले टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये है। इसे ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
डुअल-सिम (नैनो) स्लॉट के साथ आने वाला यह फोन Android 12 पर चलता है। इसमें 6.55-इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन से लैस है। स्मार्टफोन के बैक में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास भी मिलता है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G + प्रोसेसर के साथ आता है, जिसे 12GB तक LPDDR5 रैम के साथ जोड़ा गया है।
Nothing Phone 1 में दो 50-मेगापिक्सल सेंसर के साथ एक डुअल-कैमरा सेटअप मिलता है। फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का Sony IMX471 सेंसर दिया गया है। इसकी बैटरी 33W वायर्ड चार्जिंग, 15W Qi वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। धूल और पानी से बचाव के लिए फोन को IP53 रेटिंग मिली है। इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर और तीन माइक्रोफोन मिलते हैं। एक ग्लिफ इंटरफेस है जो यूजर्स को व्यक्तिगत कॉन्टेक्ट्स और अन्य नोटिफिकेशन्स के लिए फोन के पीछे लाइट इफेक्ट चुनने की अनुमति देता है।