Airtel Xstream, वेब स्ट्रीमिंग सर्विस जो पहले Airtel यूज़र्स के लिए ही एक्सल्यूसिव थी, लेकिन अब यह सर्विस हर किसी के लिए उपलब्ध हो चुकी है। जी हां, नए अपडेट के साथ नॉन एयरटेल यूज़र भी एयरटेल एक्स्ट्रीम पर अपना पसंदीदा कॉन्टेंट देख सकते हैं। इस सर्विस की कीमत मासिक 49 रुपये और सालाना 499 रुपये है। एयरटेल दावा करती है कि वह अपनी एक्स्ट्रीम सर्विस के माध्यम से टीवी शोज़ के साथ-साथ ErosNow, Hungama Play और Zee5 समेत ओवर-द-टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म्स पर 10,000 से अधिक फिल्मे पेश करती है। इसमें आपको अंग्रेजी के साथ 13 भाषाओं का सपोर्ट मिलेगा।
GizBot द्वारा इसकी जानकारी सबसे पहले दी गई, जिसके मुताबिक अब नॉन-Airtel यूज़र्स मासिक व वार्षिक Xstream Premium प्लान खरीदकर Airtel Xstream पर कॉन्टेंट देख सकते हैं, शेयर कर सकते हैं व कॉन्टेंट को डाउनलोड भी कर सकते हैं। अब-तक एयरटेल नेटवर्क पर गैर मौजूद ग्राहकों को ब्राउज़ के माध्यम से कॉन्टेंट देखने की सुविधा उपलब्ध थी।
प्लान खरीद के बाद आप सभी लिस्टेड फिल्मों, टीवी शोज़ और प्रीमियम कॉन्टेंट जिसमें ErosNow, Hungama Play, Lionsgate Play, ShemarooMe, Ultra और Zee5 जैसे प्लेटफॉर्म के ऑरिज़नल्स भी शामिल हैं। इस सर्विस में आपको 350 लाइव टीवी चैनल्स का भी एक्सेस मिलता है। हालांकि, चैनल सपोर्ट अभी भी एयरटेल यूज़र्स तक ही सीमित है, जिसका लाभ नॉन-एयरटेल सब्सक्राइबर्स नहीं उठा सकते।
कॉन्टेंट देखने के अलावा एयरटेल एक्स्ट्रीम आपको सभी लिस्टेड फिल्मों व शोज़ को डाउनलोड करने की भी सुविधा देता है, ताकि आप ऑफलाइन भी इसका एक्सेस कर सकें। इसके अलावा आप अपने पसंदीदा कॉन्टेंट को सीझा एयरटेल एक्सट्रीम ऐप से भी शेयर कर सकते हैं।
How to subscribe to Airtel Xstream
एयरटेल अपनी एक्स्ट्रीम सर्विस प्रीपेड, पोस्टपेड, ब्रॉडबैंड और डीटीएच यूज़र्स को फ्री में ऑफर करती है। हालांकि, प्रीपेड ग्राहकों के लिए इस सर्विस का लाभ लेने के लिएं उन्हें योग्य प्लान लेने की आवश्यकता पड़ती है ताकि वह प्रीमियम कॉन्टेंट को भी एक्सेस कर सकें। एयरटेल प्रीपेड ग्राहक एक्स्ट्रीम प्रीमियम सब्सक्रिप्शन को मासिक 49 रुपये व सालाना 499 रुपये का सब्सक्रिप्शन लेना होता है। इसी कीमत को अब नॉन-एयरटेल सब्सक्राइबर्स के लिए भी पेश कर दिया गया है।
आप Airtel Xstream सर्विस को सब्सक्राइब करने के लिए More पर जा सकते हैं, जहां आपको Plans & Offers में जाकर एक्स्ट्रीम पैक को चुनना होगा। यह दोनों ही एंड्रॉयड व आईओएस डिवाइस पर उपलब्ध है।