HMD Global ने इस साल की शुरुआत में एक रणनीति अपनाई। पहले उसने चीनी मार्केट में Nokia ब्रांड की 'X' सीरीज़ स्मार्टफोन लॉन्च किए। इसके बाद इसी फोन को ग्लोबल मार्केट में "Plus" के नाम से लॉन्च किया। कंपनी अपने Nokia X6 हैंडसेट को Nokia 6.1 Plus के नाम से अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लाई। इसी तरह Nokia X5 को बाद में Nokia 5.1 Plus के नाम से उतारा गया। हालांकि, फिनलैंड की यह कंपनी अपने
Nokia X7 हैंडसेट को ग्लोबल मार्केट में Nokia 8.1 के नाम से लाने पर विचार कर रही है, ना कि Nokia 7.1 Plus के नाम से। नए मॉडल को गीकबेंच की वेबसाइट पर एंड्रॉयड 9.0 पाई के साथ लिस्ट भी किया गया है।
'Nokia anew' नाम के ट्विटर हैंडल वाले
रूसी टिप्सटर की मानें तो पहले Nokia X7 को ग्लोबल मार्केट में नोकिया 7.1 प्लस के नाम से आना था। लेकिन कंपनी के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर जूहो सरविकास ने अपना मन बदल लिया है और इस फोन को ग्लोबल मार्केट में Nokia 8.1 के नाम से लाने पर विचार कर रहे हैं। नए मॉल को अगले साल लॉन्च किया जाएगा, लेकिन मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2018 से पहले नहीं।
हालांकि, कथित Nokia 8.1 हैंडसेट को
गीकबेंच वेबसाइट पर एंड्रॉयड 9.0 पाई के साथ लिस्ट किया गया है। गीकबेंच लिस्टिंग में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम का ज़िक्र है। ये सारे स्पेसिफिकेशन हाल ही में लॉन्च किए गए नोकिया एक्स7 का भी हिस्सा हैं। दूसरी तरफ, अभी तक नहीं लॉन्च किए गए हैंडसेट के डिस्प्ले पैनल और बैटरी के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।
देखा जाए तो कथित Nokia 8.1 के स्पेसिफिकेशन कहीं से भी स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर वाले Nokia 8 के अपग्रेड के तौर पर नज़र नहीं आते। संभव है कि एचएमडी ग्लोबल पुराने फ्लैगशिप स्मार्टफोन के अपग्रेड को लॉन्च करने के बजाय नोकिया 8 परिवार को मिड-रेंज सेगमेंट में तब्दील कर दे। कंपनी इस तरह से Samsung की गैलेक्सी ए सीरीज़ और शाओमी की मी सीरीज़ मॉडल को चुनौती देना चाहती है। यह बहुत हद तक जायज भी लगता है, क्योंकि कंपनी द्वारा पांच कैमरे वाले नोकिया 9 प्योरव्यू पर काम करने की भी चर्चा है।
लेकिन इन जानकारियों की पुष्टि होने में थोड़ा वक्त लगेगा, क्योंकि Nokia 8.1 को अगले साल फरवरी में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस से पहले लॉन्च किए जाने की उम्मीद बेहद कम है।