Nokia X20 स्मार्टफोन के प्रोडक्ट पेज के अनुसार अब यह स्मार्टफोन वॉल चार्जर के साथ शिप नहीं करेगा। नोकिया की लाइसेंसधारी कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने यूरोप में इस महीने की शुरुआत में यह स्मार्टफोन लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन अगले महीने से सेल होना शुरू हो जाएगा। इससे पहले Apple, Samsung, और Xiaomi जैसी कंपनियों ने घोषणा की थी कि वे अपने स्मार्टफ़ोन के साथ वॉल चार्जर को शिप नहीं करेंगीं क्योंकि वे अब ज्यादा समय तक टिकने वाली और पर्यावरण हितैषी पैकेजिंग को तवज्जो दे रहे हैं।
Nokia X20 के
प्रोडक्ट पेज के अनुसार, कंपनी ने इस बात पर विशेष रोशनी डाली है कि स्मार्टफोन के रिटेल बॉक्स में प्लास्टिक वॉल चार्जर नहीं होगा। बॉक्स में जो केस दिया जा रहा है वह भी शत प्रतिशत कम्पोस्टेबल यानि कि खाद बनने योग्य होगा। नोकिया स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन पेज पर भी इनबॉक्स सामग्री की सूचि में वॉल चार्जर का जिक्र नहीं किया गया है। HMD ग्लोबल ने 8 अप्रैल को यूरोप में यह स्मार्टफोन लॉन्च किया था।
Apple अपने iPhone 12 लाइनअप के लॉन्च के वॉल एडेप्टर की शिपिंग को रोकने वाली पहली प्रमुख कंपनी थी। सैमसंग ने जल्द ही Apple की राह पकड़ी और घोषणा की कि उसके भविष्य में आने वाले मॉडल्स में वॉल चार्जर और इयरफ़ोन जैसी एक्सेसरीज नहीं आएंगीं। कंपनी ने कहा कि धीरे-धीरे फोन से एक्सेसरीज हटाने से इसे और अधिक टिकाऊ बनाने में मदद मिल सकती है। शाओमी के CEO ली जून ने यह भी घोषणा की थी कि Mi 11 स्मार्टफोन के रिटेल बॉक्स में चार्जर नहीं होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।