Nokia C सीरीज़ के एक नए स्मार्टफोन को मार्केट में लाने की तैयारी है। Nokia C1 लॉन्च होने के कुछ महीनों बाद ही एक नई रिपोर्ट में Nokia C2 को जल्द ही मार्केट में लाने की ओर इशारा दिया गया है। नोकिया सी1 पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुआ था, यह Nokia C1-01 नाम वाले पुराने फीचर फोन का स्मार्ट डिवाइस वर्ज़न है। याद रहे कि Nokia C1-01 साल 2010 में लॉन्च हुआ था। नोकिया सी1 को पहली बार स्मार्टफोन में अपग्रेड करने वाले यूज़र्स को ध्यान में रख कर डिजाइन किया गया था। नोकिया सी2 पर अभी कंपनी की मुहर लगना बाकी है, लेकिन यह भी संभवतः पहली बार स्मार्टफोन में अपग्रेड करने वाले यूज़र्स के लिए ही होगा।
Nokia C2 specifications (rumoured)
रिपोर्ट्स के अनुसार, नोकिया ब्रांड के फोन बनाने वाले वाली HMD Global नोकिया सी2 हैंडसेट में 4जी सपोर्ट और यूनीसॉक प्रोसेसर देने की सोच रही है। इस फोन में डुअल सिम कार्ड स्लॉट होगा और हैंडसेट TA-1204 मॉडल नंबर के साथ आएगा।
लुक और कैमरा के मामले में नए स्मार्टफोन को कुछ अपग्रेड्स के साथ आने की उम्मीद है।
नोकिया सी1 में 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा और एंड्रॉयड 9 पाई
दिया गया था। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 1 जीबी रैम, 3जी सपोर्ट और 2,500 एमएएच की बैटरी दी गई थी। नोकिया सी1 दो कलर वेरिएंट में उपलब्ध था- रेड और ब्लैक। उम्मीद है कि नए फोन में और भी रंगों के विकल्प मिलेंगे।
नोकिया सी2 को MWC 2020 में पेश किए जाने के कयास थे। लेकिन कोरोना वायरस के चलते इस कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया गया। बर्सिलोना में आयोजित होने वाले इस इवेंट में Nokia 8.2 5G, Nokia 5.2 और Nokia 1.3 को भी पेश किए जाने की उम्मीद थी।
Nokia C2 price (expected)
नोकिया सी1 की मौज़ूदा कीमत लगभग 4 हजार रुपये है। नोकिया सी2 की कीमत इसके आसपास ही हो सकती है।