नोकिया सी1 की नई फोटो लीक और स्पेसिफिकेशन का भी हुआ खुलासा

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 30 नवंबर 2015 18:51 IST
एक बार फिर नोकिया सी1 स्मार्टफोन की तस्वीर इंटरनेट पर सार्वजनिक हुई है। इसके साथ कई स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा हुआ है। गौर करने वाली बात है कि इस बार भी तस्वीर और स्पेसिफिकेशन उसी शख्स ने सार्वजनिक किए है जिसने हाल ही में इस हैंडसेट का रेंडर इमेज इंटरनेट पर जारी किया था। इस रेंडर इमेज से खुलासा हुआ था कि इस हैंडसेट के दो वेरिएंट होंगे- एक विंडोज 10 मोबाइल पर चलने वाला और दूसरा एंड्रॉयड पर।

नई तस्वीर में नोकिया सी1 के स्क्रीन पर एंड्रॉयड ओएस पर चल रहा ज़ेड लॉन्चर नज़र आ रहा है। हैंडसेट का ग्रे, व्हाइट और पीच कलर वेरिएंट दिख रहा है। सूत्र ने खुलासा किया है कि स्मार्टफोन दो साइज में आएगा। दोनों ही डिवाइस में अलग-अलग कैमरा सेटअप होंगे।

सूत्रों के मुताबिक, एक वेरिएंट में 5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले होगा और दूसरे में 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले। छोटे स्क्रीन साइज वाला नोकिया सी1 2जीबी रैम और 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा। इसमें 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। बड़ा वाला वेरिएंट 3 जीबी रैम और 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज से लैस होगा। इसमें 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध होगा।

यह भी कहा गया है कि नोकिया सी1 पर कंपनी इतने दिनों के काम कर रही है कि उसके शुरुआती हार्डवेयर डिजाइन को भी बदल डाला गया है।

पुरानी रिपोर्ट में इस हैंडसेट के दो वेरिएंट लॉन्च किए जाने के कयास लगाए थे जो अलग-अलग ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस होंगे। एक रेंडर इमेज को सार्वजनिक किया गया था जिसमें सामने की तरफ दिख रहा हैंडसेट एंड्रॉयड से लैस है और बैकग्राउंड वाले डिवाइस विंडोज 10 मोबाइल से। जिस टिप्सटर ने इस तस्वीर को लीक किया, उसका दावा है कि यह हैंडसेट दोनों ओएस के साथ आएगा।
Advertisement

वैसे, माइक्रोसॉफ्ट के साथ हुए करार के कारण एक समय दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल निर्माता कंपनी नोकिया मोबाइल बिजनेस में 2016 की चौथी तिमाही तक वापसी नहीं कर सकती। नोकिया ने इस साल की शुरुआत में बताया था कि कंपनी की स्मार्टफोन बिजनेस में वापसी की योजना है। इसके बाद कंपनी ने बयान दिया कि उसे ऐसे पार्टनर की तलाश है जो प्रोडक्ट की मैन्यूफैक्चरिंग, सेल्स, मार्केटिंग और कस्टमर सपोर्ट की जिम्मेदारी उठाए।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. नया Aadhaar ऐप लॉन्च, अब घर बैठे मिलेंगी सुविधाएं, नहीं होगी सेंटर जाने की जरूरत! जानें सभी फायदे
#ताज़ा ख़बरें
  1. Bharti Airtel ने बंद किया सिर्फ कॉल वाला प्लान, 199 का होगा न्यूनतम रिचार्ज
  2. Oppo Reno 15 सीरीज अगले सप्ताह होगी लॉन्च, 50 मेापिक्सल का हो सकता है फ्रंट कैमरा
  3. iQOO 15 के लिए मिल सकते हैं 5 वर्ष के OS अपग्रेड, जल्द होगा लॉन्च
  4. 200 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y500 Pro, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस 
  5. Honor की 10,000mAh की बैटरी वाला नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी
  6. WhatsApp कर रहा क्रॉस मैसेजिंग फीचर की टेस्टिंग, Arattai से भी हो पाएगी बात
  7. Realme GT 8 Pro Aston Martin F1 Edition की शुरू हुई बिक्री, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  8. Apple के पहले फोल्डेबल फोन में मिलेगा 24MP का अंडर स्क्रीन कैमरा, यहां जानें सबकुछ
  9. WhatsApp का फोटो और वीडियो के लिए जबरदस्त फीचर, आपको भी आएगा पसंद
  10. Lava Agni 4 के रैम, स्टोरेज का हुआ खुलासा! होगा लावा का अब तक का सबसे एडवांस फोन
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.