स्मार्टफोन बाजार में नोकिया की वापसी का दुनियाभर के मोबाइल फोन यूज़र के साथ-साथ इंडस्ट्री को भी बेसब्री से इंतज़ार है। कंपनी अगले साल एमडब्ल्यूसी 2017 इवेंट में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। हालांकि, इन फोन के बजट, मिड-रेंज और फ्लैगशिप होने को लेकर पिछले दिनों काफी ख़बरें आ चुकी हैं। अब, इंटरनेट पर दो नए मिड रेंज स्मार्टफोन की तस्वीरें लीक हुईं हैं।
लीक तस्वीरों के पहले सेट में दिख रहे स्मार्टफोन को नोकिया ई1 कहा जा रहा है। हालांकि, यह फोन मिड-रेंज डी1सी भी हो सकता है। चीनी टिप्सटर द्वारा साझा की गई तस्वीरों को
दएंड्रॉयडसोल की रिपोर्ट में देखा गया।
नोकिया ई1 को एंड्रॉयड 7.0 नूगा के साथ पेश किया जा सकता है। नोकिया के कथित मिड-रेंज स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 600 सीरीज़ का प्रोसेसर और 4 जीबी रैम दिया जा सकता है। इन स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट में 64 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है। इसे साथ ही, एक मिड-रेंज स्मार्टफोन और एक टॉप-एंड स्मार्टफोन के दो स्केच भी लीक हुए हैं। इन दोनों फोन में सबसे बड़ा फर्क है, प्रीमियम वेरिएंट में दिख रहा फिंगरप्रिंट सेंसर।
इन तस्वीरों के अलावा,
प्लेफुलड्रॉयड ने नोकिया के 5.2 इंच स्क्रीन वाले एक कथित फोन की तस्वीरें भी देखीं गईं। रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन को अगले साल फरवरी में लॉन्च किया जा सकता है और यह एक मिड-रेंज बजट स्मार्टफोन हो सकता है।
नोकिया अगले महीने सीईएस इवेंट में डी1सी स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा कंपनी नोकिया पी नाम से एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। फोन में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम दिया जा सकता है। कथित नोकिया पी में 23 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।
अभी नोकिया या एचएमडी ग्लोबल द्वारा आने वाले स्मार्टफोन के लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसलिए हमारी सलाह है कि पाठक इन ख़बरों को बहुत गंभीरता से ना लें।