Nokia 7.1 को जल्द मिलेगा एंड्रॉयड 9.0 पाई अपडेट, लिस्टिंग के खुलासा

इस महीने ही Nokia 7.1 को एंड्रॉयड ओरियो के साथ लॉन्च किया गया था। अब इस नोकिया स्मार्टफोन को गीकबेंच साइट पर एंड्रॉयड 9.0 पाई के साथ लिस्ट किया गया है।

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 18 अक्टूबर 2018 16:07 IST
ख़ास बातें
  • डुअल-नैनो सिम वाला Nokia 7.1 एंड्रॉयड ओरियो पर चलता है
  • Nokia 7.1 में हैं दो रियर कैमरे और स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर
  • 5.84 इंच का फुल-एचडी+ आईपीएस एलसीडी पैनल होगा Nokia 7.1 में
इस महीने ही Nokia 7.1 को एंड्रॉयड ओरियो के साथ लॉन्च किया गया था। अब इस नोकिया स्मार्टफोन को गीकबेंच साइट पर एंड्रॉयड 9.0 पाई के साथ लिस्ट किया गया है। Nokia ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने लंदन में आयोजित लॉन्च इवेंट में कहा था कि Nokia 7.1 को अगले महीने एंड्रॉयड पाई का अपडेट दिया जाएगा। लीक हुई जानकारी तो यही बताती है कि अपडेट पर तेज़ी से काम चल रहा है। गौर करने वाली बात है कि Nokia 7.1 गूगल के एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है। इस वजह से फोन को दो बड़े एंड्रॉयड अपडेट मिलेंगे।

गीकबेंच लिस्टिंग में एक Nokia 7.1 मॉडल को एंड्रॉयड 9.0 पाई के साथ दिखाया गया है। इसका मतलब है कि HMD Global अपने लेटेस्ट नोकिया स्मार्टफोन को एंड्रॉयड पाई के अपडेट के साथ टेस्ट कर रही है। फिनलैंड की इस कंपनी ने पहले ही नोकिया 7.1 को एंड्रॉयड पाई अपडेट देने का वादा किया था। गीकबेंच की लिस्टिंग में नोकिया 7.1 के स्पेसिफिकेशन हाल ही में लॉन्च किए गए फोन वाले ही हैं।

नोकिया 7.1 को एंड्रॉयड पाई अपडेट देने के अलावा एचएमडी ग्लोबल ने Nokia 6.1 और Nokia 6.1 Plus को यह अपडेट देने का वादा किया है। कंपनी अगले महीने नोकिया 8 और नोकिया 8 सिरोको के लिए भी यह अपडेट ज़ारी करेगी। गौर करने वाली बात है कि कंपनी ने हाल ही में Nokia 7 Plus के लिए स्टेबल एंड्रॉयड पाई अपडेट ज़ारी किया था।
 

Nokia 7.1 कीमत

Nokia 7.1 की ग्लोबल औसत कीमत 319 यूरो (करीब 27,000 रुपये) होगी। फोन को ग्लॉस मिडनाइट ब्लू और ग्लॉस स्टील कलर में बेचा जाएगा। बिक्री अक्टूबर महीने में दुनिया भर के मार्केट में शुरू होगी। भारत में इस फोन की कीमत और उपलब्धता का ऐलान बाद में किया जाएगा।
 

नोकिया 7.1 स्पेसिफिकेशन

डुअल-नैनो सिम वाला Nokia 7.1 एंड्रॉयड ओरियो पर चलता है। 19:9 ऑस्पेक्ट रेशियो वाले नोकिया 7.1 में 5.84 इंच का फुल एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्क्रीन 2.5डी कर्व्ड ग्लास और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आती है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 80 प्रतिशत है। स्टोरेज की बात करें तो Nokia 7.1 की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी/ 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 400 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। Nokia 7.1 में 3 जीबी/ 4 जीबी रैम के विकल्प मिलेंगे। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।
 
फोटोग्राफी के लिए पिछले हिस्से पर दो कैमरे होंगे। एफ/1.8 अपर्चर वाले 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर जुगलंबदी में काम करेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा रहेगा, इसका अर्पचर एफ/2.0 है। नोकिया ब्रांड का यह स्मार्टफोन डुअल फ्लैश और कार्ल ज़ाइस ऑप्टिक्स के साथ आता है। फोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट है। यूज़र एक वक्त पर दो नैनो सिम कार्ड या फिर एक नैनो सिम व एक माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल में ला सकते हैं।
Advertisement

कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ग्लोनास, एनएफसी, टाइप सी (यूएसबी 2.0), ओटीजी, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और नोकिया ओज़ो ऑडियो सपोर्ट है। एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर (जी-सेंसर), ई-कंपास, जायरोस्कोप और फिंगरप्रिंट सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। 3060 एमएएच की बैटरी हैंडसेट में जान फूंकने का काम करेगी। यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। Nokia के इस हैंडसेट का डाइमेंशन 155x75.5x7.85 मिलीमीटर है और वजन 160 ग्राम।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Android Pie, Nokia, HMD Global

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Google का अनोखा TV रिमोट, घर में बल्ब की रोशनी से चार्ज होगा, कभी खत्म नहीं होगी बैटरी
  2. न बैटरी बदलने की टेंशन, न चार्जिंग का झंझट! Google का नया TV रिमोट टेबल पर पड़े-पड़े होगा चार्ज
  3. फोन हीटिंग की टेंशन खत्म! आ गया Black Shark वायरलेस चार्जिंग कूलर, 25W फास्ट चार्जिंग से लैस, जानें कीमत
#ताज़ा ख़बरें
  1. Realme GT 8 Pro vs OnePlus 15 vs Oppo Find X9: जानें कौन सा फ्लैगशिप है बेस्ट
  2. फोन हीटिंग की टेंशन खत्म! आ गया Black Shark वायरलेस चार्जिंग कूलर, 25W फास्ट चार्जिंग से लैस, जानें कीमत
  3. Ray-Ban Meta Gen 1 स्मार्ट ग्लासेज पर भारी डिस्काउंट, ऐसे खरीदें
  4. अब Google पर यह चेक कर पाएंगे कि फोटो AI से तैयार हुआ है या नहीं, जानें कैसे करें उपयोग
  5. Google का अनोखा TV रिमोट, घर में बल्ब की रोशनी से चार्ज होगा, कभी खत्म नहीं होगी बैटरी
  6. Jio का 365 दिनों तक 912.5GB डेटा, अनलिमिटिड 5G, कॉलिंग, JioHotstar फ्री Pro Google Gemini वाला धांसू प्लान
  7. Google जल्द ही ला रहा स्पैम से बचाव करने वाला फीचर, जानें सबकुछ
  8. Black Friday Sale: 10 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Google का फ्लैगशिप स्मार्टफोन
  9. भारत में Google Pixel में आया धांसू AI फीचर, चुटकी में पकड़ेगा स्कैम और फ्रॉड कॉल
  10. टेस्ला जल्द गुरूग्राम में शुरू करेगी पहला फुल सेंटर, सेल्स बढ़ाने की तैयारी
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.