नोकिया का मिड-बजट स्मार्टफोन बुधवार को एक बार फिर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें कि इससे पहले 30 अगस्त को नोकिया 6 स्मार्टफोन की दूसरी सेल हुई थी। अब, बुधवार को अमेज़न इंडिया पर नोकिया 6 स्मार्टफोन दोपहर 12 बजे बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
अमेज़न इंडिया भारत में एचएमडी ग्लोबल का एक्सक्लूसिव ऑनलाइन पार्टनर है।
Nokia 6 खरीदने के लिए अमेज़न पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। याद दिला दें कि, नोकिया 6 भारत में पहली बार जून में नोकिया 3 और नोकिया 5 के साथ लॉन्च हुआ था। नोकिया 6 मैट ब्लैक, सिल्वर और टैम्पर्ड ब्लू कलर वेरिएंट में मिलता है।
(यह भी पढ़ें:
नोकिया 6 का रिव्यू)
नोकिया 6 की भारत में कीमत और ऑफर
अमेज़न इंडिया के ऑफर की बात करें तो पिछली सेल में मिले ऑफर आज भी मिलेंगे। अमेज़न प्राइम मेंबर को अमेज़न पे बैलेंस के जरिए फोन खरीदने पर 1,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। वोडाफोन यूज़र को अपने नोकिया 6 पर 5 महीने के लिए 249 रुपये प्रति महीने पर 10 जीबी डेटा भी मिलेगा। इसके अलावा फोन खरीदने वाले सभी ग्राहकों को किंडल ईबुक्स पर 80 प्रतिशत ऑफ (300 रुपये तक) की छूट मिलेगी और Makemytrip.com पर 2,500 रुपये तक की छूट (1,800 रुपये होटल पर और 700 रुपये घरेलू फ्लाइट पर) मिलेगी।
(मोबाइल लॉन्च, स्मार्टफोन रिव्यू, और अन्य काम की जानकारी पाएं हमारे यूट्यूब चैनल से। सब्सक्राइब करें)नोकिया 6 के स्पेसिफिकेशन
नोकिया 6 एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलेगा और इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है जो 2.5डी गोरिल्ला ग्लास के साथ आता है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट के साथ 3 जीबी रैम दिया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। नोकिया 6 एक डुअल सिम फोन है और इसमें 3000 एमएएच की बैटरी है।
नोकिया 6 की यूनीबॉडी को 6000 सीरीज़ एल्यूमीनियम के साथ बनाया गया है। वहीं, होम बटन ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इसमें एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस और डुअल टोन फ्लैश से लैस है। सेल्फी के दीवानों के लिए एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन डॉल्बी एटमस टेक्नोलॉजी के साथ आता है और तेज़ आवाज़ के लिए डुअल एंप्लिफायर दिए गए हैं।