फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल 6 जून को Nokia 6.2 ऊर्फ Nokia X71 स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने एक टीज़र ने शनिवार को खुलासा किया कि वह उस दिन ग्लोबल इवेंट आयोजित करने वाली है। टीज़र में फिलहाल लॉन्च इवेंट के बारे में ज़्यादा ब्योरा नहीं दिया गया है। वहीं, ट्विटर अकाउंट Nokia Anew एक ट्वीट से पता चला है कि इस इवेंट में Nokia 6.2 को लॉन्च किया जा सकता है। गौर करने वाली बात है कि नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल इस दिन भारत में भी एक इवेंट आयोजित करने वाली है। संभव है कि भारत में भी इसी फोन को लॉन्च किया जाए।
Nokia anew के एक
ट्वीट से इशारा मिलता है कि Nokia 6.2 को 290 डॉलर (करीब 20,200 रुपये) में लॉन्च किया जाएगा। यह चुनिंदा मार्केट में Nokia 6.1 के लॉन्च प्राइस के बराबर है। Nokia 6.1 को भारत में 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। संभव है कि नोकिया 6.2 भी इसी प्राइस सेगमेंट का हिस्सा हो।
माना जा रहा है कि Nokia 6.2 स्मार्टफोन
Nokia X71 का ग्लोबल वेरिएंट होगा जो पहले ही
ताइवानी मार्केट में उतारा जा चुका है।
Nokia X71 डिज़ाइन, स्पेसिफिकेशन
नोकिया एक्स71 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ आता है। पिछले हिस्से पर कैमरा सेटअप वर्टिकल पोज़ीशन में है। रियर फिंगरप्रिंट सेंसर कैमरा सेटअप के ठीक नीचे है। सेल्फी कैमरे के लिए छेद फोन के डिस्प्ले के बायीं तरफ किनारे पर है। वॉल्यूम और पावर बटन फोन के दायें किनारे पर हैं। फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक भी है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो डुअल सिम Nokia X71 फोन एंड्रॉयड पाई पर चलता है। फोन में 6.39 इंच की फुल-एचडी+ स्क्रीन है। हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो पिछले हिस्से पर एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का डेप्थ ऑफ फील्ड सेंसर है और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर भी दिया गया है। Nokia X71 में फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है।
Nokia X71 की बैटरी 3,500 एमएएच की है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस + ग्लोनास, यूएसबी टाइप-सी, यूएसबी ओटीजी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं। नोकिया एक्स71 का डाइमेंशन 157.19x76.45x7.98 मिलीमीटर है और वज़न 180 ग्राम।