नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD Global कुछ नए हैंडसेट पर काम कर रही है। इनमें से एक हैंडसेट Nokia X71 है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह Nokia 6.2 ऊर्फ Nokia 8.1 Plus के नाम से आ सकता है। उम्मीद है कि HMD Global ताइवानी मार्केट में Nokia 9 PureView को 2 अप्रैल को लॉन्च करेगी। इसके साथ Nokia X71 को भी पेश किए जाने का अनुमान है। अब तक इस फोन के बारे में ढेरों जानकारियां इंटरनेट पर लीक हो चुकी हैं।
अब Nokia X71 की ट्रेडमार्क हुई हाथ से बनी स्केच
तस्वीर सामने आई है। इससे स्मार्टफोन के लुक का खुलासा हुआ है। मज़ेदार बात यह है कि नोकिया एक्स71 में एचएमडी ग्लोबल ने डिस्प्ले नॉच की जगह होल-पंच डिज़ाइन पर भरोसा जताया है। इस वजह से हैंडसेट में बायीं तरफ किनारे पर होल-पंच नज़र आ रहा है। जबकि नोकिया स्मार्टफोन डिस्प्ले नॉच के लिए जाने जाते हैं। दावा किया गया है कि स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में Nokia 6.2 के नाम से नहीं जाना जाएगा।
गौर करने वाली बात है कि पहले नोकिया एक्स71 को ग्लोबल मार्केट में
Nokia 8.1 Plus के नाम से आने की चर्चा थी। अब नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इसे Nokia 6.2 के नाम से जाना जाएगा। जो पुरानी रिपोर्ट से अलग है। उम्मीद है कि Nokia X71 को ताइवानी मार्केट में 2 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा।
हाथों से बनी तस्वीर के मुताबिक, Nokia X71 में 6.4 इंच की स्क्रीन होगी। यह एलसीडी पैनल फुल-एचडी+ रिजॉल्यूशन वाला होगा। HMD Global में नोकिया एक्स71 में जान फूंकने के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है और इसके साथ 6 जीबी रैम मौज़ूद है। इस फोन को हाल ही में Geekbench 4 पर लिस्ट किया गया था।
Geekbench 4 लिस्टिंग से पता चला है कि डिवाइस एंड्रॉयड 9 पाई पर चलेगा। संभव है कि Nokia ब्रांड के अन्य स्मार्टफोन की तरह यह भी गूगल के एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा हो।
ताज़ा लीक के मुताबिक, Nokia X71 में पिछले हिस्से पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। इसमें से एक सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा। दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का और तीसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का। 3500 एमएएच की बैटरी होने का दावा किया गया है।