Nokia 5.1 Plus के 4 जीबी और 6 जीबी रैम वेरिएंट लॉन्च, जानें दाम

अब Nokia 5.1 Plus हैंडसेट के 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी बेचे जाएंगे।

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 5 फरवरी 2019 18:29 IST
ख़ास बातें
  • नोकिया 5.1 प्लस के 4 जीबी/ 64 जीबी वेरिएंट का दाम 14,499 रुपये
  • 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 16,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा
  • 7 फरवरी से शुरू होगी Nokia 5.1 Plus के दोनों वेरिएंट की बिक्री

Nokia 5.1 Plus का दाम 10,499 रुपये से शुरू

नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने बीते साल अगस्त महीने में Nokia 5.1 Plus को लॉन्च किया था। इस दौरान कंपनी ने रैम और स्टोरेज पर आधारित फोन का सिर्फ 3 जीबी/ 32 जीबी वेरिएंट उतारा था। मंगलवार को नोकिया ने इस फोन के दो नए वेरिएंट मार्केट में उपलब्ध कराने की जानकारी दी। अब Nokia 5.1 Plus हैंडसेट के 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी बेचे जाएंगे।
 

Nokia 5.1 Plus के नए वेरिएंट की कीमत

नोकिया 5.1 प्लस का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 14,499 रुपये में बिकेगा, जबकि इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 16,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। दोनों ही वेरिेएंट 7 फरवरी से नोकिया की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। कंपनी ने बताया है कि 12 फरवरी से ग्राहक नोकिया 5.1 प्लस के पावरफुल वेरिएंट को चुनिंदा मोबाइल रिटेल स्टोर में भी खरीद पाएंगे। फोन ग्लॉस ब्लैक, ग्लॉस व्हाइट और ग्लॉस मिडनाइट ब्लू रंग में उपलब्ध होगा।
 
लॉन्च ऑफर के तहत नोकिया के इस फोन के ग्राहकों को एयरटेल की ओर से 2,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा 199 रुपये, 249 रुपये और 448 रुपये के रीचार्ज पैक के साथ 12 महीने में 240 जीबी मुफ्त डेटा दिया जाएगा।

बता दें कि नोकिया 5.1 प्लस के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। लेकिन अब यह 10,499 रुपये में बिकता है।
 

Nokia 5.1 Plus के नए वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन

रैम और स्टोरेज को छोड़कर नोकिया 5.1 प्लस के दो नए वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन पुराने वेरिएंट वाले ही होंगे। Nokia 5.1 Plus में 5.86 इंच का फुल-एचडी+ (720×1520 पिक्सल) 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है और यह डिस्प्ले नॉच के साथ आता है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जिसकी क्लॉक स्पीड 2 गीगाहर्ट्ज़ है। ग्राफिक्स के लिए माली जी72 एमपी3 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो के साथ आया था। लेकिन अब इसे एंड्रॉयड पाई अपडेट मिल चुका है।

स्टोरेज और रैम पर आधारित Nokia 5.1 Plus के तीन वेरिएंट हैं- 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज। तीनों ही वेरिएंट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे।
Advertisement

Nokia 5.1 Plus में पिछले हिस्से पर डुअल रियर कैमरा सेटअप है, वो भी वर्टिकल पोज़ीशन में। पिछले हिस्से पर प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है यह फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस और एफ/2.0 अपर्चर से लैस है। इसके साथ जुगलबंदी में मौजूद है 5 मेगापिक्सल का डेप्थ ऑफ फील्ड लेंस। सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह 80.4 डिग्री एंगल ऑफ व्यू के साथ आता है। हैंडसेट की बैटरी 3060 एमएएच की है।
 
कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और एफएम रेडियो शामिल हैं। एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, फिंगरप्रिंट सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, जायरोस्कोप इस फोन का हिस्सा हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 149.51x71.98x8.096 मिलीमीटर है।  
 
रिव्यू
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • Good
  • Looks very stylish
  • Android One with regular updates
  • Great battery life
  • Good app and gaming performance
  • Bad
  • Hybrid dual-SIM
  • Cameras struggle in low light
  • Gets warm quickly in games
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

5.86 इंच

प्रोसेसर

मीडियाटेक हीलियो पी60

फ्रंट कैमरा

8-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

13-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल

रैम

3 जीबी

स्टोरेज

32 जीबी

बैटरी क्षमता

3060 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 8.1

रिज़ॉल्यूशन

720x1520 पिक्सल
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Nokia, HMD Global

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी वाले Oppo फोन पर गजब डिस्काउंट, यहां से खरीदें सस्ता
#ताज़ा ख़बरें
  1. 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी वाले Oppo फोन पर गजब डिस्काउंट, यहां से खरीदें सस्ता
  2. VinFast ने भारत में लॉन्च की VF 6, VF 7 इलेक्ट्रिक SUV, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  3. Realme P4 Pro 5G vs Nothing Phone 3a vs Poco X7 Pro 5G: 25 हजार में कौन सा है बेहतर
  4. Pixel मोबाइल पर कनेक्ट होंगे 1 साथ 2 हेडफोन
  5. 10 हजार रुपये में आने वाली टॉप 5 स्मार्टवॉच, 10 दिनों तक चलेगी बैटरी, जानें सबकुछ
  6. डेटिंग में भी घुसा AI, 50 प्रश्न पूछेगा और मिलाएगा आपके पार्टनर से! जानें इस ऐप के बारे में
  7. हाइवे पर फ्री AC रूम, Wi-Fi और शॉवर, बस भरवाना है फ्यूल; बुकिंग सीधा मोबाइल ऐप से
  8. Vivo T4 Pro vs Realme 15 5G vs Nothing Phone 3a: 30 हजार में कौन सा है बेस्ट
  9. Samsung की AI वाली वॉशिंग मशीन, कपड़ों को गीला किए बिना करेगी साफ, प्रेस करने का भी झंझट खत्म!
  10. ऑनलाइन डिजिटल स्कैम के शिकार तो नहीं हुए आप? ऐसे करें ऑनलाइन शिकायत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.