जब एचएमडी ग्लोबल ने ऐलान किया था कि कंपनी एमडब्ल्यूसी 2017 में लोकप्रिय नोकिया 3310 को वापस लाएगी। तो इस फ़ीचर फोन को लेकर उम्मीदें और उत्साह बढ़-चढ़कर थीं।
नए नोकिया 3310 की कीमत 49 यूरो (करीब 3,500 रुपये) है। और यह फोन पुरानी यादों को ताजा करते हुए (स्नेक्स गेम और नोकिया रिंगटोन), मॉडर्न लुक के साथ लोगों को आकर्षित करने में सफल रहा। लॉन्च इवेंट में हमें नए नोकिया 3310 की पहली झलक देखने को मिली और नीचे वीडियो में इसके बारे में जानें सब कुछ।
नोकिया 3310 (2017) में एकदम नया डिज़ाइन दिया गया है। फोन में घुमावदार किनारों और मजबूत बनावट के साथ ओरिजिनल 3310 की यादों को ताजा रखा गया है। नए कर्व्ड स्क्रीन विंडो को सूरज की रोशनी में बेहतर पढ़ सकने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस फोन में नए पुश बटन हैं और ओरिजिनल फोन के कुछ फ़ीचर वाले एक नए यूआई का इस्तेमाल किया गया है। रेड, यलो, ब्लू और ग्रे नए कलर वेरिएंट के साथ नोकिया 3310 और ज्यादा ख़ूबसूरत दिखता है।
नोकिया 3310 (2017) में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। और फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक का होना इसकी सबसे बड़ी ख़ासियत है। दूसरे नोकिया 3310 स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 2.4 इंच क्यूवीजीए डिस्प्ले, 2 जी कनेक्टिविटी और नोकिया सीरीज़ 30+ ओएस है। इस हैंडसेट में 16 एमबी स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 1200 एमएएच की बैटरी है जिससे 22 घंटे तक का टॉक टाइम और 31 दिन तक स्टैंडबाय टाइम मिलने का दावा किया गया है।
लोकप्रिय नोकिया 3310 को वापस लाने के अलावा, एचएमडी ग्लोबल ने क्लासिक स्नेक गेम को भी नए 3310 के हिसाब से ऑप्टिमाइज़ और अपडेट किया है। यह गेम फेसबुक के मैसेंजर ऐप पर नए वर्ज़न पर उपलब्ध होगा।