Nokia ब्रांड के फोन बनाने वाली कंपनी HMD Global के Nokia 3.1 स्मार्टफोन को एंड्रॉयड पाई (Android Pie) अपडेट मिलना शुरू हो गया है। एचएमडी ग्लोबल के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर जूहो सरविकास (Juho Sarvikas) ने इस बात से पर्दा उठाया कि नोकिया 3.1 स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड पाई अपडेट को जारी कर दिया गया है।
याद करा दें कि पिछले साल सितंबर माह में
Nokia 3.1 स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 8.1 ओरियो अपडेट मिला था। फिलहाल यह बात अभी स्पष्ट नहीं है कि एंड्रॉयड पाई अपडेट रोलआउट को ग्लोबली जारी किया गया है या फिर यह अभी केवल चुनिंदा क्षेत्रों के लिए इसे जारी किया गया है।
एचएमडी ग्लोबल के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर जूहो सरविकास ने गुरुवार यानी आज
ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि Nokia 3.1 स्मार्टफोन को एंड्रॉयड पाई अपडेट मिलना शुरू हो गया है। यह बात भी अभी स्पष्ट नहीं है कि यह अपडेट लेटेस्ट एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच के साथ आ रहा है या नहीं। याद करा दें कि पिछले माह
नोकिया 3.1 प्लस को भी फरवरी 2019 सिक्योरिटी पैच के साथ एंड्रॉयड पाई
अपडेट प्राप्त हुआ था।
Nokia 3.1 स्पेसिफिकेशन
नोकिया 3.1 में 5.2 इंच का एचडी+ रिजॉल्यूशन वाला 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है। कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन से लैस इस फोन का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। स्मार्टफोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। हैंडसेट में 3 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। ज़रूरत पड़ने 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड से स्टोरेज बढ़ाना संभव है।
अब बात कैमरा सेटअप की। रियर हिस्से पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। यह एलईडी फ्लैश के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए हैंडसेट में एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। बैटरी 2,990 एमएएच की है।