आने वाले आईफोन में पिछले आईफोन से बहुत कम हार्डवेयर बदलाव होने की उम्मीद है। अगले आईफोन को लेकर आ रही खबरों और लीक की भी कोई कमी नहीं है। अब, एक तस्वीर में नए आईफोन के कथित मदरबोर्ड दिखने का दावा किया गया है (नए आईफोन के आईफोन 7 या आईफोन 6एसई नाम से लॉन्च होने की उम्मीद है)। जबकि दूसरी लीक तस्वीरों में आईफोन के स्क्रीन पैनल को देखा जा सकता है।
अगले आईफोन के कथित मदरबोर्ड की तस्वीर चीन की सोशल मीडिया वेबसाइट
वीबो (
वाया फोनअरीना) पर लीक हुई थी। और सिम कार्ड स्लॉट व प्रोसेसर के बीच में एक रहस्यमयी चिप देखी जा सकती है। यह चिप अतिरिक्त प्रोसेसिंग पावर के लिए या फिर किसी और उद्देश्य के चलते दी जा सकती है। फिलहाल इस चिप को लेकर कई अलग-अलग अनुमान हैं।
इस बीच वीबो पर नए आईफोन के स्क्रीन पैनल की दूसरी लीक तस्वीरें भी
वीबो (
वाया फोनअरीना) पोस्ट की गई हैं। इन तस्वीरों में दो साइज़ वेरिएंट देखे जा सकते हैं। आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस के साथ ऐप्पल ने इस परंपरा की शुरुआत की थी।
आईफोन के 4.7 इंच पैनल को फुल एचडी रिज़ॉल्यूशन जबकि 5.5 इंच पैनल में 2के या क्वाड-एचडी स्क्रीन होगा। अभी आईफोन 6एस में 750x1334 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन का एचडी रिज़ॉल्यूशन स्क्रीन जबकि आईफोन 6एस प्लस में 1080x1920 पिक्सल फुल एचडी रिज़ॉल्यूशन स्क्रीन दिया गया है।
हर साल की तरह इस साल भी आईफोन के सितंबर में लॉन्च होने की उम्मीद है। इससे पहले आई खबरों के मुताबिक, आईफोन 7 में एंटेना बैंड को स्मार्टफोन के किनारों पर भेज दिया गया है। बड़ा वेरिएंट स्मार्ट कनेक्टर के साथ आएगा। स्टोरेज विकल्प की शुरुआत 32 जीबी से होगी और 256 जीबी वाला वेरिएंट भी पेश किया जाएगा। आईफोन 7 प्लस में डुअल कैमरा सेटअप होगा और इसके लिए 3 जीबी रैम दिया जाएगा। इसके अलावा कयास लगाए जा रहे हैं कि ऐप्पल 2017 में आईफोन के तीन वेरिएंट आईफोन 7, आईफोन 7 प्लस और आईफोन 7 प्रो लॉन्च करेगी।