एमडब्ल्यूसी 2018 में उठेगा इन स्मार्टफोन से पर्दा!

टेक्नॉलजी की दुनिया का यह बहुप्रतीक्षित शो 26 फरवरी से शुरू होकर 1 मार्च तक चलेगा। सैमसंग और एचएमडी ग्लोबल जैसी कंपनियों का इवेंट 25 फरवरी को तय है लेकिन सोनी, असूस अपने उत्पादों से पर्दा इवेंट के शो शुरू होन के बाद ही उठाएंगी। तकनीक के दीवानों को इस दौरान गैलेक्सी एस9 और एस9 प्लस जैसे फ्लैगशिप फोन का तो इंतज़ार है ही, साथ ही मोटो जी6 और नोकिया 9 जैसे हैंडसेट भी इस कतार में हैं।

विज्ञापन
Ankit Chawla, अपडेटेड: 19 फरवरी 2018 18:10 IST
ख़ास बातें
  • अगले सप्ताह शुरू हो रहा है मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018
  • इवेंट 26 फरवरी से शुरू होकर 1 मार्च तक चलेगा
  • किन स्मार्टफोन से उठेगा पर्दा, जानने के लिए पढ़िए पूरा फीचर
अगले सप्ताह मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 की शुरुआत होने जा रही है। टेक्नॉलजी की दुनिया का यह बहुप्रतीक्षित शो 26 फरवरी से शुरू होकर 1 मार्च तक चलेगा। सैमसंग और एचएमडी ग्लोबल जैसी दिग्गज कंपनियों का इवेंट 25 फरवरी को तय है लेकिन कहा जा रहा है कि सोनी, असूस अपने उत्पादों से पर्दा इवेंट के शो शुरू होन के बाद ही उठाएंगी। तकनीक के दीवानों को इस दौरान गैलेक्सी एस9 और एस9 प्लस जैसे फ्लैगशिप फोन का तो इंतज़ार है ही, साथ ही मोटो जी6 और नोकिया 9 जैसे हैंडसेट भी इस कतार में हैं।

एमडब्ल्यूसी 2018 में किन स्मार्टफोन से उठ सकता है पर्दा, एक नज़र इसी पर...

सैमसंग
एमडब्ल्यूसी 2018 में ज़ाहिर तौर पर सैमसंग की गैलेक्सी एस9 सीरीज़ आने जा रही है। 25 फरवरी को होने जा रहे इवेंट में दक्षिण कोरियाई कंपनी निश्चित तौर पर अपने फ्लैगशिप हैंडसेट एस9 और एस9 प्लस से पर्दा उठाने जा रही है। इन नए हैंडसेट का डिज़ाइन काफी हद तक पिछली गैलेक्सी एस8 श्रृंखला जैसा ही होगा। एस9 प्लस को लेकर आईं जानकारियों के मुताबिक, हैंडसेट में आगे के बेज़ल बेहद पतले होंगे। कहा गया है कि एस9 प्लस में डुअल कैमरा मिलेगा, जबकि एस9 के रियर में यूज़र को सिंगल कैमरा देखने को मिल सकता है। स्क्रीन साइज लगभग एक जैसे रहने की संभावना जताई गई है। गैलेक्सी एस9 में 5.7 इंच का डिस्प्ले तो गैलेक्सी एस9 प्लस में 6.2 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल सकता है।

नोकिया
एचएमडी ग्लोबल भी नोकिया के नए हैंडसेट के साथ एमडब्ल्यूसी 2018 में दस्तक देने जा रही है। नोकिया 3310 (4जी) को लेकर लोगों को खास उम्मीदें हैं। यह हैंडसेट हाई-स्पीड इंटरनेट देने में सक्षम होगा। यह एंड्रॉयड-आधारित युन ओएस पर चलता है। इसमें 256 जीबी रैम और 512 एमबी इंटरनल स्टोरेज होगी। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए 64 जीबी तक बढ़ाया जाना संभव होगा। फोन में वाई-फाई सपोर्ट फीचर भी होगा।
Advertisement

इसके अलावा नोकिया 1 को लेकर भी चर्चाएं तेज़ हैं। यह हैंडसेट बजट सेगमेंट को ध्यान में रखकर लाया जाएगा। 1 जीबी रैम, 8 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ इसमें एचडी पिक्सल वाला आईपीएस डिस्प्ले होने की बात कही जा रही है।  

नोकिया की सूची में अगला नाम नोकिया 7 प्लस का भी है। हाल में लीक हुई जानकारी में कहा गया था कि हैंडसेट एंड्रॉयड वन पर चलेगा। इसमें पतले बेज़ल वाला डिस्प्ले दिया जाएगा। साथ ही फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।
Advertisement

इसके बाद नोकिया के जिस फोन का बेसब्री से इंतज़ार है, वह फ्लैगशिप नोकिया 9 भी है। संभावित तौर पर फोन के फ्रंट व रियर में डुअल कैमरा होगा। हालिया एफसीसी लिस्टिंग के मुताबिक, फोन में 128 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज होगा। 5.5 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले होगा और पावर देने के लिए 3,250 एमएएच क्षमता वाली बैटरी मौज़ूद रहेगी। फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करेगा।
Advertisement

एमडब्ल्यूसी 2018 में नोकिया 8 से भी पर्दा उठ सकता है। इस हैंडसेट में 5.5 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले होगा। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर काम करेगा। फोन डुअल कैमरे से लैस होगा। पावर देने के लिए 3,250 एमएएच क्षमता वाली बैटरी मौज़ूद रहेगी। हालांकि, अफवाह ये भी हैं कि नोकिया 9 और नोकिया 8 (2018) एक ही फोन के दो नाम हैं लेकिन सच लॉन्च के बाद ही सामने आएगा।

मोटोरोला
Advertisement
लेनोवो के अधिकार वाली मोटोरोला का एमडब्ल्यूसी 2018 के दौरान कोई इवेंट तय नहीं है। हालांकि, कहा जा रहा है कि कंपनी इस दौरान मोटो जी6 की श्रृंखला उतार सकती है। मोटो जी6, जी6 प्ले और जी6 प्लस के अगले सप्ताह लॉन्च होने की चर्चाएं तेज़ हैं। इसके अलावा हम मोटो एक्स5 और मोटो ज़ेड3 से भी पर्दा उठता देख सकते हैं। कहा जा रहा है कि मोटो जी6 प्ले क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 4,000 एमएएच की बैटरी के साथ आने वाला सबसे सस्ता फोन होगा। जी6 स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर व 3000 एमएएच की बैटरी से लैस हो सकता है। अब बात मोटो जी6 प्लस की। इस हैंडसेट में 3,250 एमएएच की बैटरी होगी, जो पुराने फोन नेक्सस 6 से ली गई है।

सोनी
चर्चा तेज़ है कि सोनी इस दौरान एक्सज़ेड1 का अपग्रेड वर्ज़न एक्सज़ेड 2 लेकर आ रही है। यह हैंडसेट 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाले डिस्प्ले से लैस होगा और इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया जाएगा। लीक हुई कुछ रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सोनी, एक्सपीरिया एक्सज़ेड1 प्रीमियम, एक्ज़ेड1 प्लस और एक्सपीरिया एक्सज़ेड1एस स्मार्टफोन से भी पर्दा उठा सकती है। सोनी का एमडब्ल्यूसी 2018 में इवेंट 26 फरवरी के दिन तय है।

असूस
असूस का इवेंट 27 फरवरी को शाम 7 बजे से शुरू होगा। इस दिन ताइवानी कंपनी असूस अपनी फ्लैगशिप ज़ेनफोन 5 सीरीज़ के स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। ज़ेनफोन 5 को लेकर संभावनाएं जताई गई हैं कि हैंडसेट स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर पर काम करेगा। इसमें 6 जीबी रैम होंगे। इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी होगा। फोन में 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाले डिस्प्ले होने की बात कही गई है। चर्चाएं हैं कि फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो (आउट ऑफ बॉक्स) पर चलेगा, जिस पर असूस की कस्टम ज़ेनयूआई स्कन होगी।

इसके अतिरिक्त असूस के मिड रेंज स्मार्टफोन ज़ेनफोन 5 लाइट के लॉन्च होने की भी संभावना है। फोन में कुल 4 कैमरे होने की बात सामने आ चुकी है।

एलजी
एमडब्ल्यूसी 2018 के दौरान एलजी के इवेंट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। हालांक, कहा जा रहा है कि इस इवेंट में कंपनी अपना नया हैंडसेट एलजी वी30 एस उतार सकती है। इसमें वॉयस रेकग्निशन है और एआई के फीचर को सुधारकर दिया गया है। माना जा रहा है कि यह एलजी का पहला हैंडसेट होगा, जो स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ आएगा। इसमें 256 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज होने की भी चर्चा है।       

शाओमी
चीनी ब्रांड शाओमी इस इवेंट में मी मिक्स 2एस से पर्दा उठा सकती है। यह हैंडसेट स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर से लैस होगा। कहा गया है कि इसमें 8 जीबी रैम होंगे और 256 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज होगा। फोन में 5.99 इंच का डिस्प्ले होगा। मी मिक्स 2एस कंपनी का साल 2018 का फ्लैगशिप फोन होगा। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह खारिज़ हो चुका है कि कंपनी इस इवेंट में कोई फोन उतारेगी।

अन्य
फिनलैंड की कंपनी जोला भी एमडब्ल्यूसी 2018 में अपना सेलफिश 3 स्मार्टफोन उतारेगी। इसके अलावा हुआवे, ज़ेडटीई जैसी कंपनियां भी इस इवेंट में अपने उत्पादों से पर्दा उठा सकती हैं।
 
रिव्यू
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • Good
  • Excellent build quality and compact design
  • Stereo speakers
  • Good battery life
  • Snappy all-round performance
  • Very good rear camera
  • Vivid HDR display
  • Bad
  • Intelligent Scan feels clunky
  • Attracts fingerprints easily
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

5.80 इंच

प्रोसेसर

सैमसंग एक्सीनॉस 9810

फ्रंट कैमरा

8-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

12-मेगापिक्सल

रैम

4 जीबी

स्टोरेज

64 जीबी

बैटरी क्षमता

3000 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 8.0

रिज़ॉल्यूशन

1440x2960 पिक्सल
ख़बरें
रिव्यू
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • Good
  • Excellent build quality
  • Stereo speakers
  • Good battery life
  • Snappy all-round performance
  • Very good rear cameras
  • Vivid HDR display
  • Bad
  • Intelligent Scan feels clunky
  • Attracts fingerprints easily
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

6.20 इंच

प्रोसेसर

सैमसंग एक्सीनॉस 9810

फ्रंट कैमरा

8-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

12-मेगापिक्सल

रैम

6 जीबी

स्टोरेज

64 जीबी

बैटरी क्षमता

3500 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 8.0

रिज़ॉल्यूशन

1440x2960 पिक्सल
ख़बरें
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

2.40 इंच

फ्रंट कैमरा

नहीं

रियर कैमरा

2-मेगापिक्सल

रैम

256एमबी

स्टोरेज

512एमबी

बैटरी क्षमता

1200 एमएएच

ओएस

Android

रिज़ॉल्यूशन

240x320 पिक्सल
 
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. iPhone 16 Plus मिल रहा 10 हजार से भी ज्यादा सस्ता, देखें पूरा ऑफर
#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus 15 में मिलेगी अब तक की सबसे बड़ी बैटरी, चार्जिंग कैपेसिटी का हुआ खुलासा, जानें सबकुछ
  2. Samsung Galaxy A07 4G vs Lava Bold N1 5G vs Tecno Pop 9 5G: 10 हजार से कम में कौन है बेस्ट
  3. Flipkart सेल में Samsung Galaxy A35 5G पर मिल रहा 13 हजार से भी ज्यादा डिस्काउंट, ऐसे खरीदें
  4. BSNL जल्द लॉन्च करेगी 5G सर्विस, 4G टावर्स होंगे अपग्रेड
  5. Lava Bold N1 Lite जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च, 5,000mAh की होगी बैटरी
  6. BSNL का दिवाली से पहले धमाका! 330 दिनों तक डेली 1.5GB, अनलिमिटिड कॉलिंग, फ्री बेनिफिट्स वाला धांसू प्लान
  7. गाड़ी चलाने वालों के लिए बड़ा अपडेट: मोबाइल नंबर अपडेट करना जरूरी, घर बैठे बदलें ऐसे करें काम
  8. Mobile पर चलाएं eSIM, मिनटों में मिलेगी यहां से
  9. खो गया है पैन कार्ड तो डुप्लीकेट PAN कार्ड के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
  10. ई-कॉमर्स कंपनियों के कैश-ऑन-डिलीवरी पर चार्ज लगाने की सरकार कर रही जांच
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.