'हैलो मोटो' लंबे समय तक मोटोरोला का टैगलाइन रही है। शायद आपको याद हो कि मोटो के फ्लिप फोन मोटो रेज़र के समय से 'हैलो मोटो' टैगलाइन को खूब पहचान मिली। मोटोरोला की यह टैगलाइन मोटो स्मार्टफोन खरीदने वालों कई लोगों की डिफॉल्ट रिंगटोन भी रही। जब बात आती है सेलफोन और कम्युनिकेशन की तो शायद आपको ना पता हो कि मोटोरोला के 'बैटविंग' लोगो को सबसे ज्यादा पहचान मिली थी।
लेकिन जब इसी साल लेनोवो ने गूगल से मोटोरोला को खरीद लिया तो कुछ लोगों का मानना था कि मोटोरोला ब्रांड खत्म हो जाएगा। लेकिन लगता है कि लेनोवो चाहती है कि सालों से चल रहे मोटो ब्रांड का अस्तित्व और उसकी पहचान बनी रहे। शायद इसीलिए लेनोवो ने एक नया एनिमेटेड लोगो जारी किया है। और अगर आप मोटोरोला के फैन रहे हैं तो आपको निश्चित तौर पर पुराने दिन याद जरूर आएंगे। नए बूट एनिमेशन के साथ आए इस वीडियो में 'हैलो मोटो' टैगलाइन एक बार फिर नए अंदाज़ में सुनी जा सकती है।
मोटो के अमेरिका के
ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में नया बूटअप एनिममेशन को देखा जा सकता है। इस वीडियो के आखिर में लेनोवो का बैनर भी है। नए बूट एनिमेशन में हैलो मोटो रिंगटोन और मशहूर सिंबल और आइकन दिखाए गए हैं। एक नई आवाज़ में 'हैलो मोटो' सुना जा सकता है। लेनोवो जिस तरह से मोटो ब्रांड को प्रचार-प्रसार कर रही है उससे लगता है कि कंपनी मोटोरोला की उस पहचान को बरकरार रखना चाहती है जो सालों से मौज़ूद है।
मौज़ूदा मोटो स्मार्टफोन में नए स्टार्टअप एनिमेशन को अपडेट किया जाएगा। लेनोवो ने हाल ही में मोटो ब्रांड के तहत फ्लैगशिप स्मार्टफोन मोटो ज़ेड और मोटो ज़ेड प्ले लॉन्च किए हैं। कंपनी 4 अक्टूबर को भारत में मोटो ज़ेड स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।