Motorola का नया स्मार्टफोन 24 अगस्त को होगा भारत में लॉन्च, Flipkart पर बिक्री

आगामी Motorola स्मार्टफोन को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें बेहतर परफॉर्मेंस और कैमरा दिया जाएगा।

विज्ञापन
तसनीम अकोलावाला, अपडेटेड: 20 अगस्त 2020 18:46 IST
ख़ास बातें
  • Flipkart ने अपनी लिस्टिंग में ‘BIG' सरप्राइज़ का उल्लेख किया है
  • फिलहाल फोन के नाम का खुलासा नहीं किया गया है
  • अटकले लगाई जा रही हैं कि यह Moto E7 Plus हो सकता है
Motorola जल्द ही भारतीय मार्केट में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है, जिसकी जानकारी कंपनी ने ट्विटर के जरिए टीज़ की है। कंपनी ने ट्विटर पर नए स्मार्टफोन लॉन्च की जानकारी दी और इसके अलावा Flipkart पर टीज़र पब्लिश करते हुए फोन की उपलब्धता से भी पर्दा उठाया। हालांकि, कंपनी ने फिलहाल फोन लॉन्च तारीख का खुलासा फिलहाल नहीं किया है, लेकिन फ्लिपकार्ट के मुताबिक यह नया स्मार्टफोन 24 अगस्त को दस्तक देगा। मोटोरोला ने फिलहाल फोन के नाम का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, हमें स्मार्टफोन से संबंधित आधिकारिक जानकारी हासिल करने के लिए अब ज्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा।

Motorola ने ट्विटर के जरिए नए स्मार्टफोन लॉन्च की जानकारी दी। कंपनी ने इसके साथ एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें आगामी फोन के कैमरा और परफॉर्मेंस की बात कही गई है। इसके अलावा, टीज़र में फोन के रियर फिंगरप्रिंट सेंसर की भी झलक दिखी है, जिसमें मोटोरोला लोगो दिया गया है। इसके अलावा वॉल्यूम और पावर बटन को स्क्रीन के बगल में जगह दी गई है। यही नहीं टीज़र में फोन के निचले हिस्से पर मौजूद यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रील भी दिखा है। हालांकि, टीज़र पोस्टर में फोन के नाम का जिक्र नहीं किया गया है, लेकिन उपलब्धता की जानकारी Flipkart के जरिए साफ कर दी गई है।

Flipkart ने अपने ऐप के जरिए भी नए मोटोरोला फोन के आने की जानकारी दी है। टीज़र में खुलासा किया गया है कि यह फोन 24 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, इस बारे में मोटोरोला ने कोई जानकारी फिलहाल साफ नहीं की है। फोन की आउटलाइन संकेत देती हैं कि फोन में पतले किनारे दिए जाएंगे, जबकि इसके दायीं ओर फिजिकल बटन जगह दी गई है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट ने ‘BIG' सरप्राइज़ का भी उल्लेख किया है, जो कि इसके बड़े डिस्प्ले की ओर इशारा हो सकता है।

जैसे कि हमने बताया फिलहाल मोटोरोला व फ्लिपकार्ट दोनों में से किसी ने भी स्मार्टफोन के नाम का खुलासा नहीं किया है। माना जा रहा है कि यह Moto E7 Plus हो सकता है, जो कि पिछले कुछ समय से कई लीक्स व रिपोर्ट्स का हिस्सा बन चुका है। हालांकि, यह सब हमारी ओर से लगाई गई केवल अटकले हैं, आधिकारिक जानकारी से आगामी सोमवार को ही खुलासा होगा। मोटो ई7 प्लस की बात करें, तो हाल ही में सामने आई लीक के अनुसार यह फोन स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर और 48 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा।
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Motorola, Flipkart
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Lava AGNI 4 की भारत में दस्तक, Dimensity 8350 प्रोसेसर, 5000mAh बैटरी, Vayu AI जैसे फीचर्स, जानें सबकुछ
  2. MG Motor की Windsor EV ने बनाया रिकॉर्ड, 400 दिनों में बिकी 50,000 से ज्यादा यूनिट्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. 65 इंच स्मार्ट टीवी लाना चाहते हैं घर, इन 5 टीवी पर बेस्ट डील्स करेंगी मदद
  2. Password मजबूत कैसे बनेगा? जो नहीं होगा आसानी से लीक, यहां जानें
  3. Lava AGNI 4 की भारत में दस्तक, Dimensity 8350 प्रोसेसर, 5000mAh बैटरी, Vayu AI जैसे फीचर्स, जानें सबकुछ
  4. Realme GT 8 Pro आज भारत में होगा लॉन्च, 7000mAh बैटरी, 120W फास्ट चार्जिंग, जानें सबकुछ
  5. iPhone हुआ चोरी या खोया तो Apple देगा नया iPhone, जानें क्या है गजब प्लान
  6. Apple के फोल्डेबल स्मार्टफोन में हो सकती है iPhone की सबसे बड़ी बैटरी
  7. MG Motor की Windsor EV ने बनाया रिकॉर्ड, 400 दिनों में बिकी 50,000 से ज्यादा यूनिट्स
  8. YouTube में आ रहा कमाल का फीचर! ऐप के अंदर ही शेयर कर सकेंगे वीडियो, चैटिंग की भी होगी सुविधा!
  9. 1.3 अरब पासवर्ड हो गए लीक! कहीं आपका डेटा तो नहीं शामिल? यहां करें चुटकी में चेक
  10. मेमोरी चिप्स की कॉस्ट बढ़ने से जल्द महंगे हो सकते हैं स्मार्टफोन्स
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.