मोटोरोला ने जुलाई महीने में
मोटो जी (जेन 3) स्मार्टफोन को
भारत में लॉन्च किया तो
मोटो एक्स प्ले और
मोटो एक्स स्टाइल (मोटो एक्स प्योर) को
अमेरिका में। अब मोटोरोला ने भारत में एक और स्मार्टफोन लॉन्च करने की ओर इशारा किया है। कयास लगाए जा रहा है कि कंपनी मोटो एक्स प्ले हैंडसेट को भारत में पेश कर सकती है।
रविवार को मोटोरोला इंडिया ने
ट्वीट किया, ''अब आपका फोन आपको धोखा नहीं देगा। 30 घंटे की बैटरी लाइफ वाला आपका परफेक्ट पार्टनर आ रहा है #XOMotoX" इसके साथ एक तस्वीर को भी ट्वीट किया गया। फोटो में स्मार्टफोन के बैकपैनल का ऊपरी हिस्सा दिख रहा है। जो अनोखे डिज़ाइन की ओर इशारा करता है और उसके सेंटर में मोटोरोला का लोगो भी नज़र आ रहा है।
गौर करने वाली बात है कि मोटोरोला मोटो एक्स प्ले को हाल में ज़ौबा
लिस्टिंग पर देखा गया था। लिस्टिंग के मुताबिक, मोटोरोला एक्सटी1562 कोडनेम वाले हैंडसेट को टेस्टिंग के लिए भारत भेजा गया है। यह जानकारी भी सामने आई कि डिवाइस के व्हाइट कलर वाले 32जीबी वर्ज़न के 40 यूनिट और ब्लैक कलर वाले 32जीबी वर्ज़न के 40 यूनिट को भारत भेजा गया था। डिवाइस को 22,228 रुपये में लिस्ट किया गया था। साफ कर दें कि लॉन्च के वक्त डिवाइस की कीमत अलग हो सकती है। स्मार्टफोन को अमेरिका में $399 (करीब 27,000 रुपये) लॉन्च किया गया था।
आपको याद दिला दें कि हैंडसेट में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले है। इसमें 3630एमएएच की बैटरी है। एक्स प्ले का रियर कैमरा 21 मेगापिक्सल का है और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का। डिवाइस में 1.7गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर है और साथ में 2जीबी का रैम। स्मार्टफोन के अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट हैं जिसकी शुरुआत 16जीबी से होगी। डिवाइस में माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) के लिए सपोर्ट भी उपलब्ध है।