Motorola Razr, Motorola Razr 50 Ultra के रेंडर्स ऑनलाइन आए नजर, जानें स्पेसिफिकेशंस

Motorola Razr 50 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा देगी।

Motorola Razr, Motorola Razr 50 Ultra के रेंडर्स ऑनलाइन आए नजर, जानें स्पेसिफिकेशंस

Photo Credit: X/ Evan Blass (@evleaks)

Motorola Razr 50 Ultra में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा।

ख़ास बातें
  • Motorola Razr 50 में 6.9 इंच की बड़ी pOLED स्क्रीन होगी।
  • Motorola Razr 50 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा।
  • Motorola Razr 50 Ultra कथित तौर पर Snapdragon 8s Gen 3 चिप से लैस होगा।
विज्ञापन
Motorola जल्द ही Motorola Razr और Motorola Razr 50 Ultra को पेश कर सकती है। अब टिप्सटर इवान ब्लास (X: @evleaks) द्वारा लीक किए गए प्रेस रेंडर में कंपनी के आगामी फोल्डेबल फोन ऑनलाइन नजर आए हैं। नई फोटो से पता चलता है कि Razr 50 फोन एक कवर स्क्रीन के साथ आएगा जो कि बीते साल आए Motorola Razr 40 की एक्सटरनल डिस्प्ले से काफी बड़ी है। Razr 50 के स्पेसिफिकेशंस भी एक पब्लिकेशन द्वारा लीक कर दिए गए थे। यहां हम आपको Motorola Razr और Motorola Razr 50 Ultra के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

ब्लास ने एक्स पर पोस्ट की एक सीरीज में Motorola Razr और Motorola Razr 50 Ultra की फोटो शेयर की हैं। Razr के रेंडर से पता चलता है कि फोन में बहुत बड़ी कवर स्क्रीन है, जिसे 3.3 इंच की कर्व्ड पोलेड स्क्रीन कहा जाता है। यह पिछले साल के Razr 40 में दी गई 1.5 इंच की एक्सटरनल डिस्प्ले की तुलना में बड़ी है। ये स्पेसिफिकेशन डील एन टेक द्वारा माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर फोन की फोटो लीक होने से कुछ समय पहले सामने आए थे।

Motorola Razr 50 में ड्यूल कैमरा सेटअप भी नजर आ रहा है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.9 इंच की बड़ी pOLED स्क्रीन और एक होल पंच सेल्फी कैमरा मिल सकता है। Razr 50 में MediaTek Dimensity 7300X चिप पर बेस्ड होगा। इसमें 8GB RAM और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज भी होगा।

कंपनी कथित तौर पर Motorola Razr 50 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा देगी। यह फोन एंड्रॉइड 14 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलने की उम्मीद है। इसमें 4,200mAh की बैटरी मिल सकती है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि फोन की लंबाई 171 मिमी, चौड़ाई 74 मिमी, मोटाई 7.2 मिमी और वजन 188 ग्राम है।

दूसरी ओर Motorola Razr 50 Ultra की लीक हुई फोटो में एक्सटरल डिस्प्ले वाला फोल्डेबल फोन दिखाया गया है जो Razr 50 की तुलना में थोड़ा बड़ा है। इसे तीन कलरवे में भी दिखाया गया है। एक पुरानी रिपोर्ट में कहा गया है कि Razr 50 Ultra में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9 इंच की pOLED इनर स्क्रीन होगी।

Razr 50 Ultra कथित तौर पर Snapdragon 8s Gen 3 चिप से लैस होगा, जिसमें 12GB RAM और 256GB बिल्ट इन स्टोरेज होगी। क्लैमशेल-स्टाइल फोल्डेबल में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा होगा। वहीं 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा कथित तौर पर इंटरनल स्क्रीन पर एक होल पंच कटआउट में होगा।

आगामी Razr 50 Ultra में कथित तौर पर थोड़ी छोटी 4,000mAh बैटरी होगी। यह फोन पानी से बचाव के लिए IPX8 रेटिंग से लैस होगा। Motorola Razr 40 सीरीज जून 2023 में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुई थी और एक महीने बाद में भारत में उपलब्ध हुई थी। इसलिए आने वाले दिनों या हफ्तों में इन स्मार्टफोन्स के बारे में ज्यादा जानकारी सामने आ सकती है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. BSNL ने लॉन्च किया लाइव TV ऐप, Google Play Store से कर सकते हैं डाउनलोड
  2. Red Magic Nova Gaming टैबलेट का टीजर जारी, 27 सितंबर को होगा ग्लोबल लॉन्च, जानें सबकुछ
  3. Samsung Galaxy Tab S10+ और Galaxy Tab S10 Ultra के लॉन्च से पहले प्राइस डिटेल्स लीक, जानें सबकुछ
  4. Apple की iPhone 16 के Pro मॉडल्स में मिल सकती है 4K 120 FPS रिकॉर्डिंग
  5. सोलर चार्जिंग वाली Casio G-SHOCK G-STEEL GBM-2100 वॉच भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत
  6. TCL NXTPAPER 14 टैबलेट 8GB रैम, 10,000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत
  7. Samsung Galaxy S24 FE लॉन्च होगा 4 कलर वेरिएंट्स में! हाई क्वालिटी रेंडर्स हुए लीक
  8. DJI Neo ड्रोन लॉन्च हुआ 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, AI सब्जेक्ट ट्रैकिंग जैसे फीचर्स के साथ, जानें कीमत
  9. Xiaomi India के लिए एक्ट्रेस Katrina Kaif फिर बनीं ब्रांड एम्बेस्डर
  10. EV के बिजनेस में एंट्री कर सकती है अनिल अंबानी की Reliance Infrastructure
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »